सिरोही में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर (Azadi ka Amrit mohotsav In Sirohi) कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री पीएम से देश के वर्तमान हालातों पर गौर करने की अपील की. ये कार्यक्रम आबूरोड के ब्रह्माकुमारी संस्था में संस्थापक प्रजापति ब्रह्मा बाबा की 53 वी पुण्यतिथि पर वर्चुअल मोड में आयोजित हुआ था.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में देश की वासुदेव कुटुम्बकम वाली पहचान की ओर ध्यान दिलाया. कहा- विश्व में पहचान है यह कोई मामूली बात नहीं है हमारी प्राचीनकाल से ही वासुदेव कटुम्बकम्ब की बात होती रही है. हम कल्पना कर सकते है ऋषियों ने पूर्वजों ने यह भावना की है की पूरा विश्व अपना परिवार है. हिंदुस्तान हमारा मुल्क है इस पर हमें गर्व है यहां की संस्कृति, परम्परा महान है.ब्रह्मकुमारी संस्थान ने कार्यक्रम आयोजित किया ये अभियान वर्ष भर तक चलेगा. इसको लेकर में बहुत प्रभावित हूं.
4 हज़ार से ज्यादा संस्थान के जो केंद्र है यह कोई कम बात नहीं है जो कुछ भी सन्देश दिया जायेगा वो कोई कम नहीं है इससे सन्देश देश के कोने कोने में जायेगा. इसमें शांति, सद्भाव, भाईचारा जिसकी आवश्यकता है आज देश में तनाव और हिंसा का माहौल है उससे छुटकारा मिलेगा. सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही देश को आगे बढ़ा सकते हैं. जहां शांति होगी वहां विकास होगा इसीलिए शांति, भाईचारा, सद्भाभ, सत्य, अहिंसा हमारे मूल मन्त्र हैं.
कार्यक्रम के दौरान अशोक गहलोत ने संस्थान के कार्यों की तारीफ़ की और कहा उन्हें जब भी माउंट आबू आने का अवसर मिलता है तो दादीजी एक आशीर्वाद जरुर मिलता है ओम शांति कहने से तनाव कम होता है और ऊर्जा मिलती है.