ETV Bharat / state

Clash in Two Groups in Sirohi : पुरानी रंजिश में भिड़े दो गुट, एक की हत्या...दो युवक घायल - Fight between two groups in Sirohi

सिरोही के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में सरिए और डंडे लेकर भिड़ (Fight between two groups in Sirohi) गए. इस खूनी झड़प में एक युवक की हत्या हो गई और दो अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Clash in two groups in Sirhoi
पुरानी रंजिश में भिड़े दो गुट, एक की हत्या, दो युवक घायल
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 4:08 PM IST

सिरोही. जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में जायदारा में गुरुवार को होली के दिन पुरानी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए. वारदात में एक युवक की हत्या हो (Youth killed in old enmity in Sirohi) गई. दो युवक घायल हो गए. घायलों का राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है. घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

जानकारी के अनुसार रोहिड़ा थाना क्षेत्र के जायदरा गांव में निचलागढ़ मार्ग पर क्यारिया और जायदरा के गुट पुरानी रंजिश को लेकर भीड़ गए. क्यारिया निवासी कुछ युवकों ने एकाएक जायदारा निवासी पाबू गरासिया व अन्य पर सरियों व डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. दोनों गुटों के बीच हुई खूनी झड़प में जायदरा निवासी पाबू की हत्या हो गई. आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोग घायल हो.

पढ़ें: firing on Youth in Dholpur: पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला...तीन दिन पहले भी लाठी से की थी मारपीट

घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. रोहिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रोहिड़ा मोर्चरी पहुंचाया. मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए सीओ जेठूसिंह, पिण्डवाड़ा थानाधिकारी चंपाराम, स्वरूपगंज थानाधिकारी हरिसिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात है. पुलिस ने मौके पर शांति बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों से अपील की.

सिरोही. जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में जायदारा में गुरुवार को होली के दिन पुरानी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए. वारदात में एक युवक की हत्या हो (Youth killed in old enmity in Sirohi) गई. दो युवक घायल हो गए. घायलों का राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है. घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

जानकारी के अनुसार रोहिड़ा थाना क्षेत्र के जायदरा गांव में निचलागढ़ मार्ग पर क्यारिया और जायदरा के गुट पुरानी रंजिश को लेकर भीड़ गए. क्यारिया निवासी कुछ युवकों ने एकाएक जायदारा निवासी पाबू गरासिया व अन्य पर सरियों व डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. दोनों गुटों के बीच हुई खूनी झड़प में जायदरा निवासी पाबू की हत्या हो गई. आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोग घायल हो.

पढ़ें: firing on Youth in Dholpur: पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला...तीन दिन पहले भी लाठी से की थी मारपीट

घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. रोहिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रोहिड़ा मोर्चरी पहुंचाया. मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए सीओ जेठूसिंह, पिण्डवाड़ा थानाधिकारी चंपाराम, स्वरूपगंज थानाधिकारी हरिसिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात है. पुलिस ने मौके पर शांति बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों से अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.