सिरोही. जिले के रेवदर थाने में नाबालिग के साथ अपहरण कर बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं, घटना का मुख्य आरोपी अब तक फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने मामले में अपहरण व पॉक्सो की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार रेवदर थाना क्षेत्र में करीब 3 दिन पूर्व एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर आरोपी ले गए थे और उसके साथ एक युवक ने बलात्कार किया था. घटना के बाद पीड़ित के पिता ने रेवदर थाने में मामला दर्ज करवाया. घटना के बाद ग्रामीणों और समाज के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.
विधायक जगसीराम कोली ने एसपी से बात कर मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. विधायक कोली ने कहा कि क्षेत्र में नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर बदमाशों द्वारा उनके साथ दुष्कर्म किया गया. जानकारी में सामने आया कि बदमाशों द्वारा पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया गया है.
पढ़ें- बाड़मेर: शादी का झांसा दिया, अश्लील फोटो खींची...और ब्लैकमेल कर युवती से किया दुष्कर्म
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में लव जिहाद को लेकर कानून बनाया गया है. प्रदेश सरकार को भी इस तरह के कानून बनाना चाहिए. कांग्रेस सरकार में लगातार अपराधिक घटना हो रही है, पर सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. भाजपा शासन आने पर लव जिहाद के खिलाफ विधि सम्मत कानून लाया जाएगा. वहीं घटना में एक आरोपी को हिरासत में लेने की जानकारी है. साथ ही मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
करंट से युवक की मौत...
जिले के रेवदर कस्बे के समीपवर्ती देरोल में कृषि कुएं पर कार्य कर रहे एक युवक के बिजली के तारों की चपेट में आ जाने से मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर रेवदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. उधर परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियो ने परिजनों से समझाइश की, उसके बाद परिजन शव उठाने पर राजी हुए.
जानकारी के अनुसार रेवदर के देरोल निवासी जयंतीलाल देरोल स्थित स्वयं के कृषि कुएं पर कार्य कर रहा था. उस दौरान उसे खेत की बाड़ में लगे ट्रांसफार्मर के ढीले झूलते की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. जिस पर मृतक को परिजनों द्वारा अचेत समझ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवदर लाया गया. जहां पर चिकित्सक द्वारा अंतिम रूप से मृत घोषित कर देने के बाद मृतक के परिजन आर्थिक सहयोग की बात पर अड़ गए. घटना के बाद मौके पर सैकडों की संख्या में मेघवाल समाज के लोग एकत्रित हो गए.
पढ़ें- शादी में आए जमाई ने फंदा लगाकर कर दी जान, घर में मचा कोहराम
विद्युत करंट लगने से देरोल गांव में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिलने पर जनप्रतिनिधि, कांग्रेस नेता व किसान नेता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी रामजी भाई कलबी, बिजली विभाग के अधिशांसी अभियंता, सहायक अभियंता चिकित्सालय पहुंचे. जिसके बाद मौके पर पहुंचे. जनप्रतिनिधि व नेताओं ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की. जिस पर विद्युत विभाग की ओर से नियमानुसार 5 लाख रुपये आर्थिक मुआवजा व उपखंड अधिकारी की ओर से अन्य नियमानुसार सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. जिस पर परिजन राजी हो गए. उसके बाद मृतक जयंती लाल के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया गया.