ETV Bharat / state

Road Accident in Sirohi: कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में 2 की मौत, 1 जख्मी - two died in Road Accident

सिरोही में शनिवार को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया (Car collided with bike in Sirohi) गया है.

Road Accident in Sirohi
Road Accident in Sirohi
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 10:44 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित किवरली के पास शनिवार रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. जिसकी जद में आने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. सदर थाने के एसआई कुईयाराम ने बताया कि किवरली के पास बाइक सवार भाई-बहन पिंडवाड़ा से अपने घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी. हादसे बाद कार इतनी तेज गति में थी कि तीन से चार बार रोड पर पलटी खाते नजर आई.

हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और एंबुलेंस को बुलाकर बाइक सवार जख्मी भाई-बहन को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. भाई की रास्ते में ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से जख्मी बहन का उपचार जारी है. इधर, कार चालक युवक की भी दुर्घटना में मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - Accident in Bhilwara : शाहपुरा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 20 घायल, दो की हालत गंभीर

सदर थाना हेड कांस्टेबल जितेंद्र वैष्णव ने बताया कि मृतक अल्पेश प्रजापत अपनी बहन अंजू को लेकर अपने घर जा रहा था, तभी किवरली के पास कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी अल्पेश की मौत हो गई. वहीं, हादसे के दौरान कार 4-5 बार पलटी और फिर सड़क की दूसरी ओर जाकर क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में कार सवार गुजरात के इकबालगढ़ निवासी शंकर भाई की भी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है.

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित किवरली के पास शनिवार रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. जिसकी जद में आने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. सदर थाने के एसआई कुईयाराम ने बताया कि किवरली के पास बाइक सवार भाई-बहन पिंडवाड़ा से अपने घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी. हादसे बाद कार इतनी तेज गति में थी कि तीन से चार बार रोड पर पलटी खाते नजर आई.

हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और एंबुलेंस को बुलाकर बाइक सवार जख्मी भाई-बहन को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. भाई की रास्ते में ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से जख्मी बहन का उपचार जारी है. इधर, कार चालक युवक की भी दुर्घटना में मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - Accident in Bhilwara : शाहपुरा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 20 घायल, दो की हालत गंभीर

सदर थाना हेड कांस्टेबल जितेंद्र वैष्णव ने बताया कि मृतक अल्पेश प्रजापत अपनी बहन अंजू को लेकर अपने घर जा रहा था, तभी किवरली के पास कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी अल्पेश की मौत हो गई. वहीं, हादसे के दौरान कार 4-5 बार पलटी और फिर सड़क की दूसरी ओर जाकर क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में कार सवार गुजरात के इकबालगढ़ निवासी शंकर भाई की भी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.