सिरोही. जिले के आबूरोड पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें कार और जीप की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. घटना के बाद जीप रोड पर ही पलट गई जिसके नीचे चालक दब गया मौके पर पहुंचे लोगों ने जज्बा दिखाते हुए जीप को सीधा किया और घायल चालक को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद आबूरोड शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर लगे जाम को खुलवाया घटना में करीब 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर 5 युवक माउंट आबू से आबूरोड की ओर जा रहे थे तभी मानपुर रजवाड़ा पुल पर सामने से एक जीप आ रही थी. जिसमें कार और जीप की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे के बाद जीप मौके पर ही पलट गई और कार पास में बनी सुरक्षा दीवार से टकराकर रुक गई. हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया.
जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और कार और जीप में से घायलों को बाहर निकाला. वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए जीप को सीधा किया. वह जीप के नीचे फंसे चालक को बाहर निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही आबू रोड शहर थाना अधिकारी अनिल कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मौके पर लगे जाम को और भीड़ को हटाकर यातायात सुचारू करवाया.
पढ़ें- बाड़मेर में तेज रफ्तार ने ली 2 युवकों की जान, 2 अन्य घायल
वहीं घटना के बाद हादसे का वीडियो पास में ही लगे एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हादसे में घायलों का उपचार जारी है, फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है.