सिरोही. जिले की आबूरोड नगरपालिका की बजट बैठक शुक्रवार को हंगामेदार रही. बैठक में नेता प्रतिपक्ष नरगिस कायमखानी ने पालिका के अधिशासी अधिकारी त्रिकमदान चारण पर मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और ईओ के खिलाफ नारेबाजी की.
ईओ पर कांग्रेस पार्षद दीपक सैनी ने मानपुर में 412 नंबर के प्लाट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इसको लेकर शिकायत दी गई थी. जिसे ईओ त्रिकमदान चारण ने नोट शीट से फाड़ दिया था. जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों ने रोष जताया और ईओ पर कार्रवाई करने और बैठक से बाहर करने की मांग की.
पढ़ें- हनुमानगढ़ : 'जासूस' कबूतर थाने के अंदर...आखिर क्यों, जानिए पूरी खबर
बैठक के दौरान विरोध इतना बढ़ गया कि पालिका के सभी पार्षद धरने पर बैठ गए और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहीं, विवाद को बढ़ते देख पालिका अध्यक्ष और अन्य ने ईओ को बाहर जाने को कहा जिस पर ईओ बैठक से उठकर चले गए. इस दौरान कई बार पालिका के पार्षद बहस करते देखे गए और कई पार्षदों की ओर से अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया.