सिरोही. जिले के आबूरोड के बनास नदी के के समीप नहाने गए दो सगे भाई-बहनों की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड शहर थानाधिकारी अनिल कुमार मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची. नदी में गहरा खड्डा होने से दोनों की मौत हो गई थी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार आबूरोड से गुजरने वाली बनास नदी में यू तो पानी नहीं बह रहा है, पर कई जगह बड़े-बड़े खड्डे पड़े हुए है. जिसमें पानी भरा हुआ है. श्मशान रोड पर नदी में खड्डे में पड़े पानी में नहाने के लिए मानपुर निवासी दो सगे भाई बहन धनकी और देवा बावरी गए. जिनकी डूबने से मौत हो गई.
इस दौरान कई घंटों बाद भी दोनों के घर नहीं आने पर उनकी तलाश की गई तो परिजनों को दोनों के डूबने की सूचना मिली. जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने घटना की जानकारी आबूरोड शहर थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही शहर थानाधिकारी अनिल कुमार मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे.
पढ़ेंः पूर्व सांसद ने कटारिया पर ग्रामीण अंचल में कोरोना फैलाने का लगाया आरोप
मौके पर पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल, पार्षद अमर सिंह, मदन सिंह पहुंचे और लोगों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. दोनों के शवों को खड्डे से बाहर निकाल मोर्चरी में भिजवाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.