सिरोही. जिले के आबू रोड में सोमवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस सप्ताह के उपलक्ष्य मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. ये रक्तदान शिविर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित किया गया. इस रक्तदान शिविर में निजी कॉलेज के छात्रों ने रक्तदान किया. वहीं, भाजपा के पदाधिकारी रक्तदान कर रहे युवाओं के साथ फोटो सेशन करते नजर आए.
बता दें कि सिरोही के सबसे बडे शहर आबू रोड मे मोदी के जन्मदिवस सप्ताह को लेकर एक धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं की कमी होने के वजह से प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में छात्रों को बुलवाना पड़ा और एक निजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया. रक्तदान करते समय भाजपा पदाधिकारी रक्तदाताओ के साथ फोटो खिचवाते नजर आए. वहीं, इस कार्यकम में भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया.
ये पढ़ें: सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल का अब ख्याल रखेगी कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी
भाजपा का सदस्यता अभियान सिर्फ आंकड़ों तक ही सिमित
भाजपा के रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए कार्यकर्ताओं की कमी रही. जिस वजह से निजी कॉलेज के छात्रों को रक्तदान के लिए बुलाना पड़ा. जबकी भाजपा की ओर से कुछ दिन पहले ही बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चला कर नये सदस्य बनाये गए थे. लेकिन इसके बाद भी सदस्यों ने कार्यक्रम मे भाग नहीं लिया. शिविर में भाजपा के कार्यकर्ताओं की कमी से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि शहर में सदस्यता अभियान सिर्फ आंकड़ों तक ही सिमित है.