सिरोही. जिला परिषद के भाजपा से अधिकृत की सूची में वार्ड संख्या 1 से पदमा, 2 से दिलीप सिंह, 3 से महेंद्र कुमार, वार्ड 4 से मधु, 5 से अर्जुन राम पुरोहित, 6 से राम लाल, 7 से मगन लाल, 8 से प्रकाश कुंवर, 9 से अर्जुन राम, 10 से सुखी देवी, 11 से भावा राम को प्रत्याशी बनाया है.
वहीं वार्ड 12 से कन्हैया लाल, 13 से हंसा कुंवर, 14 से सीमा देवी, 15 से रीना देवी, 16 से जोशना, 17 से रतनी, वार्ड 18 लुम्बाराम चौधरी, वार्ड 19 किरण राज पुरोहित, वार्ड 20 जवाना राम, वार्ड 21 मनीषा मीना को अपना प्रत्याशी बनाया है. भाजपा को यह सूची सांसद देवजी पटेल, जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, प्रभारी अविनाश गहलोत सहित अन्य पदाधिकारियों ने आकर जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी.
इसी प्रकार जिला परिषद सदस्य के लिए कांग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी एवं विधायक रामलाल जाट ने सोमवार को कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. जिसमें वार्ड नं. 1 से कन्या कुमारी मीणा, वार्ड नं. 2 से अचलाराम माली, वार्ड नं. 3 से अनाराम भील पुत्र चोपाराम, वार्ड नं. 4 से हंजा मेघवाल, वार्ड नं. 5 से जगदीश पुरोहित, वार्ड नं. 6 से देवाराम गरासिया, वार्ड नं. 7 से मोतीराम कोली को प्रत्याशी बनाया है.
वहीं वार्ड नं. 8 से लक्ष्मीदेवी चौधरी, वार्ड नं. 9 से पीराराम भील, वार्ड नं. 10 से चम्पादेवी भील, वार्ड नं. 11 से हरीश चौधरी, वार्ड नं. 12 से किशोर परिहार, वार्ड नं. 13 से रविबाला अग्रवाल, वार्ड नं. 14 से कैलाश कुंवर, वार्ड नं. 15 से सदनादेवी देवासी, वार्ड नं. 16 से सुमनदेवी अग्रवाल, वार्ड नं. 17 से सपनादेवी गरासिया, वार्ड नं. 18 से जगदीश चन्द्र देवासी, वार्ड नं. 19 से चंदनसिंह देवडा, वार्ड नं. 20 से रतनाराम देवासी, वार्ड नं. 21 से इन्द्रा देवी मीणा को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार बनाया है.
अब देखना होगा दोनों पार्टियों में टिकट नहीं मिलने पर कितने बगावत करने वालों को पार्टी मना पाती है. इसी प्रकार भाजपा व कांग्रेस ने आबूरोड, रेवदर, पिण्डवाड़ा, शिवगंज व सिरोही पंचायत समिति के प्रत्याशियों की भी घोषणा की.