ETV Bharat / state

Bike Thief Gang Busted: पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को पकड़ा, 19 बाइक बरामद

सिरोही में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच शातिर बदमाशों (Sirohi police action on bike thieves) को पकड़ा है. बदमाशों के पास से 5 बाइक बरामद की गई है. आरोपियों ने 34 वारदातें करने की बात कबूल की है.

Bike Thief Gang Busted
5 शातिर बदमाशों को पकड़ा
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 8:28 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड शहर थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह को पकड़ा है. पकडे़ गए बदमाशों से 19 बाइक बरामद की गई है. इसके साथ ही शातिर बदमाशों ने 34 वारदातें करने की बात कबूली है. चोरी की बाइक वे 5 से 10 हजार रुपये में बेच देते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा ने बताया कि लंबे समय से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं हो रहीं थीं जिसको लेकर एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम कई दिनों से बदमाशों की तलाश कर रही थी जिसमें अब सफलता मिली है. पुलिस ने गिरोह के सरगना विष्णु उर्फ़ मुकेश पुत्र शंकर भील निवासी आमथला, भगा उर्फ़ नोलिया पुत्र हंसाराम गरासिया निवासी चंडेला,अम्पी भाई पुत्र वागाराम गरासिया निवासी उपलागढ़, मेघाराम पुत्र पप्पू गरासिया निवासी मुंगथला व रिंकू पुत्र अजाराम भील गमेती निवासी उदयपुर को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. Loot in Dholpur: सर्राफा व्यापारी के साथ लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को किया निरुद्ध

बदमाशों की निशानदेही पर 19 बाइक बरामद की गई है. शातिर बदमाशों ने चोरी की 34 वारदातें करने की बात कबूल की है. बदमाशों की ओर से गुजरात में कार चोरी की दो वारदात को भी अंजाम दिया गया था. बाइक चोरी के अलावा बदमाशों ने अनादरा, रेवदर, शहर, रीको और सदर थाना क्षेत्र में दुकानों और घरों में चोरी की आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा ने बताया कि पकडे़ गए 5 बदमाश बेहद शातिर हैं. शहर या किसी भी क्षेत्र में रोजाना बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. महंगे शोक, पार्टियां करने, ऐश-मौज के लिए ये चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. महज 5 से 10 हज़ार रुपये में ये बाइक बेच देते थे.

सिरोही. जिले के आबूरोड शहर थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह को पकड़ा है. पकडे़ गए बदमाशों से 19 बाइक बरामद की गई है. इसके साथ ही शातिर बदमाशों ने 34 वारदातें करने की बात कबूली है. चोरी की बाइक वे 5 से 10 हजार रुपये में बेच देते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा ने बताया कि लंबे समय से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं हो रहीं थीं जिसको लेकर एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम कई दिनों से बदमाशों की तलाश कर रही थी जिसमें अब सफलता मिली है. पुलिस ने गिरोह के सरगना विष्णु उर्फ़ मुकेश पुत्र शंकर भील निवासी आमथला, भगा उर्फ़ नोलिया पुत्र हंसाराम गरासिया निवासी चंडेला,अम्पी भाई पुत्र वागाराम गरासिया निवासी उपलागढ़, मेघाराम पुत्र पप्पू गरासिया निवासी मुंगथला व रिंकू पुत्र अजाराम भील गमेती निवासी उदयपुर को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. Loot in Dholpur: सर्राफा व्यापारी के साथ लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को किया निरुद्ध

बदमाशों की निशानदेही पर 19 बाइक बरामद की गई है. शातिर बदमाशों ने चोरी की 34 वारदातें करने की बात कबूल की है. बदमाशों की ओर से गुजरात में कार चोरी की दो वारदात को भी अंजाम दिया गया था. बाइक चोरी के अलावा बदमाशों ने अनादरा, रेवदर, शहर, रीको और सदर थाना क्षेत्र में दुकानों और घरों में चोरी की आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा ने बताया कि पकडे़ गए 5 बदमाश बेहद शातिर हैं. शहर या किसी भी क्षेत्र में रोजाना बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. महंगे शोक, पार्टियां करने, ऐश-मौज के लिए ये चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. महज 5 से 10 हज़ार रुपये में ये बाइक बेच देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.