सिरोही. जिले के मंडार थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने एक भोपा पर बीमारी दूर करने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में पीड़िता को ससुराल पक्ष से कोई मदद नहीं मिलने पर उसने अपनी आप बीती पीहर पक्ष को बताई, जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज हो सका.
रिपोर्ट के अनुसार 10 दिन पहले विवाहिता की तबीयत खराब होने पर उसके सास-ससुर एक भोपे के पास लेकर आए. पहली बार तो भोपा झाड़ फूंक करके चला गया. पर दूसरी बार जब 8 जुलाई को आया तो विवाहिता को परिवार के लोगों से दूर ले जाकर छेड़छाड़ करने लगा. उसके बाद परिवार को बर्बाद करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. ये बात जब विवाहिता ने अपने सास-ससुर को दी तो उन्होंने मामले को रफा-दफा करने को कहा और उसे घर में ही बंधक बना लिया.
इसके बाद विवाहिता ने अपने पीहर पक्ष को सारी घटना बताई. जिस पर पीहर पक्ष के लोग सामने आए और रानीवाड़ा एसडीएम के समक्ष पेश हुए. रानीवाड़ा एसडीएम ने सर्च वारंट निकाल कर विवाहिता को ससुराल वालों के बंधक मुक्त करवाया. विवाहिता ने अपनी आप बीती मंडार थाने में सुनाई. जिस पर पीड़िता की रिपोर्ट पर भोपा प्रकाश कुमार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें- भरतपुर: पानी भरने गई नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जब उसके ससुराल पक्ष ने मामले को रफादफा करने की बात कही तो उसने और उसके पति ने फसल में छिड़कने वाली दवा पीकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन इलाज के बाद उनकी जान बच गई. वहीं मंडार थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी ने बताया कि पीड़िता के एसडीएम के समक्ष बयान हुए, जिसमें उसने पीहर पक्ष के साथ जाने की बात कही. शनिवार को विवाहिता मंडार पहुंची, जहां उसकी रिपोर्ट पर भोपा प्रकाश कुमार के नाम पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. जिसकी जांच जारी है.