सिरोही. जिले के माउंट आबू में गुरुवार को नर भालु को ट्रेंकुलाइज कर सरिस्का अभ्यारण ले जाया गया. जहां उसे विशेषज्ञों की देखरेख में रखा गया है. इस भालु को सामान्य व्यवहार होने के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा. माउंट आबू के डीएफओ विजय सिंह पांडे ने कहा कि माउंट आबू के जंगलों में भालुओं की तादाद अधिक हैं. वहीं, सरिस्का में भालू विलुप्त हैं, जिसके चलते इन भालुओं को सरिस्का ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले बुधवार को एक मादा भालु को ट्रेंकुलाइज कर गुरुवार को सरिस्का टाइगर रिजर्व ले जाया जा चुका है. अब यह भालुओं का जोड़ा सरिस्का में भालुओं की वंशवृद्धि में सहायक होगा.
कड़ी मशक्कत के बाद इन भालुओं को पकड़ा गया : माउंट आबू डीएफओ विजय सिंह पांडे ने कहा कि बुधवार और गुरुवार रात में मादा और नर भालू को ट्रेंकुलाइज किया गया, जिसे सरिस्का ले जाया गया है. इस दौरान माउंट आबू अभ्यारण क्षेत्र की टीम के साथ सरिस्का अभ्यारण की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इन भालुओं को पकड़ा. भालू के नर और मादा होने की पहचान के बाद अलग-अलग घेरा बनाकर खड़ी टीम ने भालुओं को ट्रेंकुलाइज किया.
पढ़ें : सिरोही में दिखा भालुओं और पैंथर का मूवमेंट, वीडियो वायरल
भालुओं को विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है : माउंट आबू अभ्यारण क्षेत्र से पकड़े गए नर और मादा भालूओं को पशु चिकित्सक और वन्यजीव अनुसंधान संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है. दोनों भालुओं के सामान्य व्यवहार होने के बाद ही उन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा. भालुओं के रेसक्यू के दौरान माउंट आबू डीएफओ विजय सिंह सरिस्का के मुख्य वन संरक्षक आरएन मीणा मौजूद रहे.