सिरोही. जिले के शिवगंज स्थित बस स्टैंड पर डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर सेवा समिति की ओर से मूर्ति लगाई गई है. जिसका बुधवार को अनावरण किया गया. अनावरण समारोह में पहुंचे आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, विधायक संयम लोढा का समिति ने स्वागत किया.
पूर्व में मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से वर्चुअल किया जा जाना था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हो सके. जिस पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने वर्चुअल अनावरण किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने भी मौजूद रहे. विधायक संयम लोढा ने कहा कि बाबा साहब ने इस देश को समानता का अधिकार दिया. जब तक सबको समान अधिकार नहीं मिलेंगे, उनका सपना साकार नहीं हो पायेगा.
पढ़ें: पाली में भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन...
कई जगह दलित व पिछड़ों का शोषण किया जाता है. उन्हें साथ में बैठने का अधिकार नहीं है. वैभव गहलोत ने कहा कि बाबा साहब ने इस देश को कानून दिया. आज जो संविधान है, वह उनकी देन है. समाज के हर तबके को किस प्रकार से एक जुट किया जाए, यह सोच थी बाबा साहब की. हमें किसी के बहकावे नहीं आना है और एकजुट अखंड रहना है. इस दौरान शांति धारीवाल ने कहा कि आज देश के हालात कैसे है, किसी से छिपा नहीं है.