सिरोही. जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित वीरवाड़ा हाईवे पर 25 जनवरी को बाइक सवार युवकों के साथ फायरिंग कर बैग लूटने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को ललित सेन निवासी सिरोही अपने दोस्त निखिल के साथ सिरोही से बाइक पर सवार होकर पिंडवाड़ा एफसीआई गोदाम पर आ रहे थे. दोनों ही लोग एफसीआई गोदाम में नौकरी करते हैं. इस दौरान उनके पास एक बैग था. वीरवाड़ा पहुंचने पर एक सफेद कलर की कार आई और बंदूक लहराते फयरिंग की और उनके पास से बैग लेकर फरार हो गए.
पढ़ें- अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, 31.67 ग्राम स्मैक बरामद
घटना के बाद पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी कराई, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस लगातार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, लेकिन बदमाश चकमा देकर फरार चल रहे थे. आरोपियों की तलाश में एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. पुलिस ने मामले में बीकानेर जिले निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र रामूराम जाट को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.