ETV Bharat / state

आबू रोड पंचायत समिति में चुनाव के नतीजे घोषित, किसी को मिली 'हार' तो किसी ने पहना 'हार'

32 पंचायत में पंच-सरपंच के चुनाव हुए. पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद रही. मतदान के बाद मतगणना कर सरपंच और वार्ड पंच चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए गए.

आबू रोड में चुनाव नतीजे घोषित, result declared in aabu road
चुनाव के नतीजे घोषित
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 8:34 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 9:07 AM IST


सिरोही. जिले के आबू रोड पंचायत समिति क्षेत्र के कुल 32 पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान हुआ. मतदान का आंकड़ा 75. 53 प्रतिशत रहा. मतदान के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा गया. मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही. मतदान के बाद मतगणना कर सरपंच और वार्ड पंच चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिये गए.

चुनाव के नतीजे घोषित

मतदान को लेकर जिला कलक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी, एसपी कल्याण माल मीणा समेत तमाम आलाधिकारियों ने निगरानी बनाए रखी और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करवाए.

पढ़ें. ओमान के सुल्तान के निधन पर माउंट आबू में आधा झुका तिरंगा

32 ग्राम पंचायत के चुनाव परिणाम :-
1. मुदरला ग्राम पंचायत से भरमाराम
2. ओरिया ग्राम पंचायत से शारदा देवी
3. आवल ग्राम पंचायत से मीनाक्षी
4. सियावा ग्राम पंचायत से दौलाराम
5. सुरपगला ग्राम पंचायत से काली
6. देलदर ग्राम पंचायत से गीमाराम
7. चन्डेला ग्राम पंचायत से वसना
8. धामसरा ग्राम पंचाय से हंजा
9. आमथला ग्राम पंचायत से दिनेश कुमार
10. चनार ग्राम पंचायत से धुलीदेवी
11. उमरणी ग्राम पंचायत से बबीता
12. वासड़ा ग्राम पंचायत से ईश्वर कुमार
13. खडात ग्राम पंचायत से केसरीबाई
14. किवरली ग्राम पंचायत से रमेश कुमार
15. मुंगथला ग्राम पंचायत से कीकाराम
16. क्यारियां ग्राम पंचायत से लीला कुमारी
17. मावल ग्राम पंचायत से सुमन
18. गणका ग्राम पंचायत से ललिता देवी
19. गिरवर ग्राम पंचायत से शर्मिली
20. ओर ग्राम पंचायत से बर्फी
21. मोरथला ग्राम पंचायत से चतरूदेवी उर्फ चन्दा देवी
22. दोयतरा ग्राम पंचायत से हसियाराम
23. भैसासिंग ग्राम पंचायत से दिनेश
24. बहादुर पूरा से मसरी
25. तलेटी ग्राम पंचायत से भीखाराम
26. सांतपुर ग्राम पंचायत से केला देवी
27. जयदारा ग्राम पंचायत से ममता कटारिया
28. निचलागढ़ ग्राम पंचायत रेखा कुमारी
29. उपलाखेजड़ा ग्राम पंचायत से कोदरी देवी
30. उपलागढ़ ग्राम पंचायत भावनाराम
31. जाम्बुडी ग्राम पंचायत केली देवी
32. पाबा ग्राम पंचायत से सोमाराम


सिरोही. जिले के आबू रोड पंचायत समिति क्षेत्र के कुल 32 पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान हुआ. मतदान का आंकड़ा 75. 53 प्रतिशत रहा. मतदान के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा गया. मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही. मतदान के बाद मतगणना कर सरपंच और वार्ड पंच चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिये गए.

चुनाव के नतीजे घोषित

मतदान को लेकर जिला कलक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी, एसपी कल्याण माल मीणा समेत तमाम आलाधिकारियों ने निगरानी बनाए रखी और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करवाए.

पढ़ें. ओमान के सुल्तान के निधन पर माउंट आबू में आधा झुका तिरंगा

32 ग्राम पंचायत के चुनाव परिणाम :-
1. मुदरला ग्राम पंचायत से भरमाराम
2. ओरिया ग्राम पंचायत से शारदा देवी
3. आवल ग्राम पंचायत से मीनाक्षी
4. सियावा ग्राम पंचायत से दौलाराम
5. सुरपगला ग्राम पंचायत से काली
6. देलदर ग्राम पंचायत से गीमाराम
7. चन्डेला ग्राम पंचायत से वसना
8. धामसरा ग्राम पंचाय से हंजा
9. आमथला ग्राम पंचायत से दिनेश कुमार
10. चनार ग्राम पंचायत से धुलीदेवी
11. उमरणी ग्राम पंचायत से बबीता
12. वासड़ा ग्राम पंचायत से ईश्वर कुमार
13. खडात ग्राम पंचायत से केसरीबाई
14. किवरली ग्राम पंचायत से रमेश कुमार
15. मुंगथला ग्राम पंचायत से कीकाराम
16. क्यारियां ग्राम पंचायत से लीला कुमारी
17. मावल ग्राम पंचायत से सुमन
18. गणका ग्राम पंचायत से ललिता देवी
19. गिरवर ग्राम पंचायत से शर्मिली
20. ओर ग्राम पंचायत से बर्फी
21. मोरथला ग्राम पंचायत से चतरूदेवी उर्फ चन्दा देवी
22. दोयतरा ग्राम पंचायत से हसियाराम
23. भैसासिंग ग्राम पंचायत से दिनेश
24. बहादुर पूरा से मसरी
25. तलेटी ग्राम पंचायत से भीखाराम
26. सांतपुर ग्राम पंचायत से केला देवी
27. जयदारा ग्राम पंचायत से ममता कटारिया
28. निचलागढ़ ग्राम पंचायत रेखा कुमारी
29. उपलाखेजड़ा ग्राम पंचायत से कोदरी देवी
30. उपलागढ़ ग्राम पंचायत भावनाराम
31. जाम्बुडी ग्राम पंचायत केली देवी
32. पाबा ग्राम पंचायत से सोमाराम

Intro: 32 पंचायतों में शांतिपूर्ण हुआ मतदान 75 पॉइंट 53% रहा मतदान ग्रामीण सनी गांव की सरकार एंकर प्रदेश भर में पंचायत राज चुनाव के बाद अंदर के चुनाव हुए सिरोही जिले के आलोट पंचायत समिति क्षेत्र में आज पंचायत राज्य चुनाव में अबीर पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 32 पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच के लिए मतदान हुआ मतदान शांतिपूर्ण संबंध कुल मतदान की बात करें तो 75 पॉइंट 53% मतदान मतदान के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा गया मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद मतदान के बाद मतगणना घर सरपंच वार्ड पंच चुने गए


Body: आबूरोड पंचायत समिति के 32 ग्राम पंचायत चुनाव में मतगणना के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे ।1 मुदरला ग्राम पंचायत भरमाराम , 2 ओरिया ग्राम पंचायत शारदा देवी ,3 आवल ग्राम पंचायत मीनाक्षी, 4 सियावा ग्राम पंचायत दौलाराम , 5 सुरपगला ग्राम पंचायत से काली देवी ,6 देलदर ग्राम पंचायत गीमाराम , 7 चन्डेला ग्राम पंचायत वसना, 8 धामसरा ग्राम पंचाय से हंजा , 9 आमथला ग्राम पंचायत से दिनेश कुमार ,10 चनार ग्राम पंचायत से धुलीदेवी , 11 उमरणी ग्राम पंचायत से बबीता,12 वासड़ा ग्राम पंचायत से ईश्वर कुमार , 13 खडात ग्राम पंचायत से केसरीबाई ,14 किवरली ग्राम पंचायत से रमेश कुमार ,15 मुंगथला ग्राम पंचायत से कीकाराम ,16क्यारियां ग्राम पंचायत से लीला कुमारी ,17 मावल ग्राम पंचायत से सुमन,18 गणका ग्राम पंचायत से ललिता देवी , 19 गिरवर ग्राम पंचायत से शर्मिली ,20 ओर ग्राम पंचायत से बर्फी ,21 मोरथला ग्राम पंचायत से चतरूदेवी उर्फ चन्दा देवी ,22 दोयतरा ग्राम पंचायत से हसियाराम ,23 भैसासिंग ग्राम पंचायत से दिनेश ,24 बहादुर पूरा से मसरी ,25 तलेटी ग्राम पंचायत से भीखाराम ,26 सांतपुर ग्राम पंचायत से केला देवी , 27 जयदारा ग्राम पंचायत से ममता कटारिया , 28 निचलागढ़ ग्राम पंचायत रेखा कुमारी, 29 उपलाखेजड़ा ग्राम पंचायत से कोदरी देवी ,30 उपलागढ़ ग्राम पंचायत भावनाराम , 31 ,जाम्बुडी ग्राम पंचायत केली देवी ,32 पाबा ग्राम पंचायत से सोमाराम सरपंच पद पर विजय हुए है ।


Conclusion:32 ग्राम पंचायत में कुल 172 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर थी । वही कुल 92049 मतदाताओ में से 69523 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । कुल 75,.53 प्रतिशत मतदान रहा । मतदान को लेकर जिला कलक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी , एसपी कल्याण माल मीणा सहित आलाधिकारियों ने निगरानी बनाए रखी और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाए। उप सरपंच को लेकर एक वार्ड पंचो द्वारा मतदान किया जाएगा ।
Last Updated : Jan 18, 2020, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.