सिरोही: जिले के आबूरोड वन विभाग ने जंगल से पेड़ काटकर लकड़ी तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने 4 ट्रैक्टर खैर की लकड़ी बरामद की है. इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है. वन विभाग ने मामले में 7-8 लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार वन विभाग को लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि आबूरोड के भाखर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खैर की लकड़ी काटकर तस्करी की जा रही है. इसपर वनविभाग के एसीएफ लक्ष्मणराज, आबूरोड रेंजर हरचंद परमार मय टीम के भाखर क्षेत्र पहुंचे. यहां आरी से कटे हुए खैर के पेड़ मिले.
पढ़ें: अलवर : चोरों के हौसले बुलंद, गोदाम से लाखों का सामान व नकदी पार
मौके पर खैर की लकड़ी से भरे 4 ट्रैक्टर मिले. इन्हें जब्त किया गया है. इस मामले में 7-8 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं पकड़ी की खैर की लकड़ी की कीमत एक करोड़ की बताई जा रही है. कार्रवाई के बाद लकड़ी व हिरासत में लिए गए लोगों को आबूरोड़ के हीरापुरा वन चौकी लाया गया है.