सिरोही. जिले के आबूरोड सातपुर में बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद तालाब पर बने हनुमान मंदिर और अन्य अतिक्रमण को हटाया गया. इस कार्रवाई के विरोध में भाजपा और हिंदू संगठनों के नेताओं ने विरोध करते हुए सांकेतिक रूप से गिरफ्तारियां (Sirohi administration removed Hanuman temple) दी. वहीं, इसके विरोध में आज विधायक जगसीराम कोली के नेतृत्व में भाजपा समेत विभिन्न हिंदू संगठनों ने आबूरोड बंद का आह्वान किया.
संगठनों के आह्वान के बाद सुबह से ही आबूरोड में बंद का माहौल नजर आ रहा है. भाजपा के पदाधिकारी और विभिन्न हिंदू संगठनों के लोग शहर में दुकानदारों से बंद की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. सुबह से ही टोली बनाकर सभी लोग आबूरोड शहर को बंद करवाने के लिए निकले.
बता दें कि बुधवार को सांतपुर में हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन की ओर से हनुमान मंदिर को हटाया गया था. उसके बाद मौके पर भारी रोष जनता का देखा गया, जिसमें पुलिस और गुस्साए लोगों में आमने-सामने झड़प हो गई. साथ ही पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कुछ लोगों और पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई. वहीं, पूरे मामले को लेकर आज आबूरोड के हिंदू संगठनों ने शहर को बंद करने का आह्वान किया. जिसके बाद सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल आबूरोड में मौजूद है.