सिरोही. जिले में आबूरोड की रीको थाना पुलिस ने मावल चौकी पर नाकेबंदी के दौरान हरियाणा से गुजरात जा रहे एक टैंकर को पकड़ा. जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब पाई गई. शराब की कीमत करीब 30 लाख से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
जिले में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसे लेकर मावल चौकी प्रभारी देवाराम मीणा को मुखबिर से सूचना मिली की एक टैंकर के जरिए भारी मात्रा में शराब गुजरात ले जाई जा रही है. जिस पर पुलिस की ओर से मावल में नाकेबंदी की गई.
पढ़ें: अलवरः डीलरों को सप्लाई होने वाला गेहूं चोरी, पुलिस ने 19 क्विंटल किया बरामद
इस दौरान आबूरोड से गुजरात की ओर जा रहे टैंकर को रुकवाकर, उसकी तलाशी ली गई. जिसमें 644 पेटी शराब पकड़ी गई, जिसकी कीमत 30 लाख से भी अधिक है. साथ ही टैंकर चालक अंदाराम को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं यह पूरी कार्रवाई अधीक्षक कल्याण मल मीणा के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार सेन और थानाधिकारी सुराराम के नेतृत्व में की गई.