ETV Bharat / state

COVID-19 : सिरोही जेल में कोरोना की दस्तक, 6 जेलकर्मी संक्रमित

author img

By

Published : May 23, 2020, 8:16 AM IST

सिरोही में 18 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, इनमें 6 जिला कारागृह के जेलकर्मी भी शामिल है. इसके बाद सभी जेलकर्मियों को आइसोलेट किया गया है. वहीं इनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.

Sirohi news, corona positive, jail staff
सिरोही में 6 जेलकर्मी कोरोना से संक्रमित

सिरोही. जिले में शुक्रवार को 18 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. इनमें जिला कारागृह के 6 जेलकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं जेल में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद जेल में हड़कम्प मच गया. सभी को आनन फानन में आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें- जेल महानिदेशक का जोधपुर दौरा, कहा- जब तक मुजरिम की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक नहीं भेजा जाएगा जेल

जिले में रेवदर, सिरोही, पिंडवाड़ा और सिरोही ब्लॉक में ये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि देर शाम को आई कोरोना जांच रिपोर्ट ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के साथ सिरोही जिला कारागृह प्रशासन को भी होश उड़ा दिए.

वहीं जेल में संक्रमण मिलने के बाद हड़कम्प मच गया. इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम जेल परिसर में पहुंची और सभी लोगों को एम्बुलेंस से सिरोही के आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया.

जेल में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ कोरोना पॉजिटिव मामले आने से जिला प्रशासन सकते में है. ऐसे में अब जेल में हर कैदी की जांच की जाएगी और कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. जेल में मिले कोरोना पॉजिटिव मामलों में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जानबूझकर बसों के साथ एंबुलेंस रखी, ताकि मेडिकल इमरजेंसी होने पर श्रमिकों को इलाज मिल सकेः जुबैर खान

वहीं प्रशासन इन कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने में लगा हुआ है. वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित एक टीम ने जेल में मिले पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आए लोगों की जांच और कोरोना सैंपल लेने में जुट गई है.

सिरोही. जिले में शुक्रवार को 18 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. इनमें जिला कारागृह के 6 जेलकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं जेल में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद जेल में हड़कम्प मच गया. सभी को आनन फानन में आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें- जेल महानिदेशक का जोधपुर दौरा, कहा- जब तक मुजरिम की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक नहीं भेजा जाएगा जेल

जिले में रेवदर, सिरोही, पिंडवाड़ा और सिरोही ब्लॉक में ये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि देर शाम को आई कोरोना जांच रिपोर्ट ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के साथ सिरोही जिला कारागृह प्रशासन को भी होश उड़ा दिए.

वहीं जेल में संक्रमण मिलने के बाद हड़कम्प मच गया. इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम जेल परिसर में पहुंची और सभी लोगों को एम्बुलेंस से सिरोही के आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया.

जेल में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ कोरोना पॉजिटिव मामले आने से जिला प्रशासन सकते में है. ऐसे में अब जेल में हर कैदी की जांच की जाएगी और कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. जेल में मिले कोरोना पॉजिटिव मामलों में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जानबूझकर बसों के साथ एंबुलेंस रखी, ताकि मेडिकल इमरजेंसी होने पर श्रमिकों को इलाज मिल सकेः जुबैर खान

वहीं प्रशासन इन कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने में लगा हुआ है. वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित एक टीम ने जेल में मिले पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आए लोगों की जांच और कोरोना सैंपल लेने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.