सीकर (नीमकाथाना). सदर थाना अंतर्गत गणेश्वर में एक युवक की करंट लगने शनिवार को मौत हो गई. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने युवक को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार गणेश्वर की मेरदाला की ढाणी निवासी विजेंद्र गुर्जर गणेश्वर बस स्टैंड पर चाय की दुकान पर चाय बना रहा था. तभी अचानक बंदर ने छलांग लगा दी जिससे खंभे में करंट दौड़ गया और युवक करंट की चपेट में आ गया. तुरंत ही आसपास के लोगों ने युवक को राजकीय कपिल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:कुत्ते के बेरहमी से पैर काटने वाले 2 लोग गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने बताया कि शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.