सीकर. जिले के नीमकाथाना सदर थाना इलाके के भूदौली खोरा में खनन के दौरान हादसा होने पर एक मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है. इसके बाद लीज खनन क्षेत्र में हैवी ब्लास्टिंग को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: अवैध बजरी से भरे 4 ट्रेलर और एक डंपर जब्त
ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम भूदोली में लीज खनन क्षेत्र में होल ब्लास्टिंग के दौरान हादसा हुआ. इस दौरान एलएनटी पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. सदर थाना इंचार्ज पूरणराम ने बताया कि मृतक के भाई हरे कृष्णा द्वारा सदर थाने में रिपोर्ट दी है. इसमें बताया है कि मेरा भाई प्रद्युमन (पुत्र-शंकर राम, निवासी-बिहार) भोजपुर लीज में जा रहा था, इसी दौरान डम्फर पीछे आ रहा था, जिससे हादसा हो गया. इस दौरान मेरे भाई की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय कपिल चिकित्सालय में रखवाकर सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें: तबादला बना जी का जंजाल, मीणा समाज ने आंदोलन की दी चेतावनी
भारी ब्लास्टिंग और ओवरलोड डंंपरों के खिलाफ ग्रामीण कई बार दे चुके हैं ज्ञापनः
ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को ज्ञापन देकर हैवी ब्लास्टिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिए अवगत कराया कि हैवी ब्लास्टिंग से आवासीय मकानों में दरारें पड़ गई हैं. चेजा पत्थर खानों के संचालकाें की राजनीतिक पहुंच के चलते भारी ब्लास्टिंग कर आम जनता व आसपास रह रहे व्यक्तियों के मकानात को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं, खनन विभाग के सहायक अभियंता धर्म सिंह मीणा ने बताया कि खनन क्षेत्र के बाहर डंपर से हादसा होने की जानकारी मिली है. खनन क्षेत्र में हादसा नहीं हुआ है.