सीकर. जिले के थोई कस्बे में शराब के नशे में धुत एक पुलिस कांस्टेबल ने खाकी को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यह घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुलिस कांस्टेबल ने बीच बाजार में न केवल अपनी वर्दी उतार दी. बल्कि जमकर तमाशा भी खड़ा कर दिया.
जानकारी के मुताबिक एक पुलिस कांस्टेबल थोई कस्बे के बस स्टैंड पर बस से उतरा. वह लड़खड़ाते हुए चल रहा था और बस स्टैंड पर लगी बैंच पर जाकर बैठ गया. कांस्टेबल को शराब के नशे में देखकर वहां पर कुछ लोग और भी जमा हो गए. उसकी वर्दी पर राजेंद्र नाम की नेम प्लेट लगी हुई थी.
पढ़ें: जोधपुर में सिलिकोसिस पीड़ितों का प्रदर्शन...कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांगी सहायता राशि
बता दें कि बस स्टैंड पर बैठे कांस्टेबल ने अपनी वर्दी और जूते उतार कर नीचे फेंक दिए. वर्दी फेंकने के बाद यह कांस्टेबल काफी देर तक यहां पर अंडरवियर में ही घूमता रहा और लोगों से बहस करता रहा. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा और कुछ देर बाद एक प्राइवेट गाड़ी आई. जिसमें सवार लोग कांस्टेबल को बिठाकर ले गए. मौके पर मौजूद लोगों को यह पता नहीं चल पाया कि कांस्टेबल किस थाने का था.