सीकर. आठ माह बाद उदयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली चेतक एक्सप्रेस शुक्रवार से चलेगी. वहीं डाबला स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के लोगों और रेल यात्रियों में रोष है. गौरतलब है कि डाबला स्टेशन पर चेतक के ठहराव के लिए इलाके के ग्रामीणों, पूर्व सैनिकों और समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया. बता दें चेतक एक्सप्रेस का डाबला में ठहराव 26 फरवरी 2018 से शुरू हुआ था.
दिल्ली सीबीआई में कार्यरत एएसपी रामावतार यादव, पूर्व सैनिक संगठन सचिव रामावतार सिंह और वीर चक्र विजेता जयराम सिंह का कहना है कि डाबला रेलवे स्टेशन पर चेतक एक्सप्रेस सवारी गाड़ी का ठहराव दिल्ली से उदयपुर आते समय तो किया गया है लेकिन उदयपुर से दिल्ली जाते समय नहीं किया गया है. जिससे इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इनमें सबसे ज्यादा परेशानी इलाके के उन सैनिकों को होगी जो सैकड़ों किलोमीटर दूर बॉर्डर से घर आते-जाते हैं. अब उन्हें नीमकाथाना या नारनौल में ही उतरना पड़ेगा.
वहीं सैकड़ों ग्रामीणों ने चेतक एक्सप्रेस को ठहराव की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया है कि करोना काल से पहले 02993 और 02994 चेतक एक्सप्रेस का डाबला स्टेशन पर ठहराव था. लेकिन अब रेलवे प्रशासन की ओर से 7 जनवरी को ट्रेन को दोबारा संचालन शुरु किया गया है. लेकिन दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी को जाने वाली चेतक एक्सप्रेस 02993 का ठहराव तो कर दिया गया लेकिन 02993 ट्रेन का ठहराव बन्द कर दिया गया है. जिससे पाटन वाटी क्षेत्र के आमजन, व्यपारी और छात्र को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.