ETV Bharat / state

श्रीमाधोपुर में ग्राम विकास अधिकारी संघ ने वेतन कटौती के आदेशों की जलाई होली - आदेशों की जलाई होली

श्रीमाधोपुर में ग्राम विकास अधिकारी संघ ने पंचायत समिति कार्यालय पर एक दिन की वेतन कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया है. इस दौरान कर्मचारियों ने वेतन कटौती के आदेशों की होली भी जलाई है.

Srimadhopur news, burnt Holi, pay cuts
श्रीमाधोपुर में ग्राम विकास अधिकारी संघ ने वेतन कटौती के आदेशों की जलाई होली
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 2:44 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). ग्राम विकास अधिकारी संघ ने संयुक्त कर्मचारी संघ के तत्वावधान में पंचायत समिति कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया है. इन कर्मचारियों ने राज्य सरकार द्वारा एक दिन की वेतन कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया है. इस दौरान कर्मचारियों ने वेतन कटौती के आदेशों की होली भी जलाई है.

यह भी पढ़ें- कर्मचारियों के विरोध के बावजूद गहलोत सरकार ने जारी किए वेतन कटौती के आदेश

इन लोगों का कहना है कि सरकार की कर्मचारी दमनात्मक नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया गया है और चरणबद्ध तरीके से विरोध जारी रखा जाएगा. इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी और समस्त कर्मचारी पंचायत समिति श्रीमाधोपुर उपस्थित रहे.

ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सैनी ने बताया राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के आदेशों की होली जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की कर्मचारी दमनात्मक नीतियों के विरोध में कर्मचारियों द्वारा पुरजोर विरोध किया गया और चरणबद्ध तरीके से विरोध जारी रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़: ट्रोले-कार की टक्कर में CI और कांस्टेबल सहित दो युवतियों की मौत, कार में मिली शराब की बोतलें

बता दें कि वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण उत्पन्न आर्थिक प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए मंत्रिमंडल की आज्ञा के अनुसार राज्य सरकार की ओर से लिए गए निर्णय के अनुपालन में सितंबर 2020 से अक्टूबर 2020 के सकल वेतन शिव प्रतिमा उच्च अधिकारियों की 2 दिन की और सामान्य कर्मचारियों की 1 दिन की वेतन कटौती होगी.

श्रीमाधोपुर (सीकर). ग्राम विकास अधिकारी संघ ने संयुक्त कर्मचारी संघ के तत्वावधान में पंचायत समिति कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया है. इन कर्मचारियों ने राज्य सरकार द्वारा एक दिन की वेतन कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया है. इस दौरान कर्मचारियों ने वेतन कटौती के आदेशों की होली भी जलाई है.

यह भी पढ़ें- कर्मचारियों के विरोध के बावजूद गहलोत सरकार ने जारी किए वेतन कटौती के आदेश

इन लोगों का कहना है कि सरकार की कर्मचारी दमनात्मक नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया गया है और चरणबद्ध तरीके से विरोध जारी रखा जाएगा. इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी और समस्त कर्मचारी पंचायत समिति श्रीमाधोपुर उपस्थित रहे.

ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सैनी ने बताया राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के आदेशों की होली जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की कर्मचारी दमनात्मक नीतियों के विरोध में कर्मचारियों द्वारा पुरजोर विरोध किया गया और चरणबद्ध तरीके से विरोध जारी रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़: ट्रोले-कार की टक्कर में CI और कांस्टेबल सहित दो युवतियों की मौत, कार में मिली शराब की बोतलें

बता दें कि वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण उत्पन्न आर्थिक प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए मंत्रिमंडल की आज्ञा के अनुसार राज्य सरकार की ओर से लिए गए निर्णय के अनुपालन में सितंबर 2020 से अक्टूबर 2020 के सकल वेतन शिव प्रतिमा उच्च अधिकारियों की 2 दिन की और सामान्य कर्मचारियों की 1 दिन की वेतन कटौती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.