ETV Bharat / state

सीकर में भीषण सड़क हादसा : पिकअप पहले बाइक फिर ट्रक से टकराई, 12 की मौत - Ten People Died in Sikar Accident

राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला में भीषण सड़क हादसे में (Khandela Road Accident) 12 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाते हुए जांच में जुट गई है. घटना की सूचना पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया भी पलसाना राजकीय चिकित्सालय पहुंचे.

Khandela Road Accident
राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 9:53 AM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला इलाके में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. खंडेला-पलसाना मार्ग पर माजी साहब की ढाणी के पास एक पिकअप पहले बाइक से टकरा गई. इसके बाद सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में (12 People Died in Sikar Accident) 12 लोगों की मौत हो गई है.

खंडेला थाने के एसएचओ सोहनलाल ने बताया कि मृतकों के शवों को खंडेला व पलसाना अस्पताल ले जाया गया है. हादसे में मृतक सामोद (Pickup Collided with Truck in Khandela) इलाके के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि पिकअप सवार (Fierce Road Accident in Khandela) खंडेला में मंदिर में दर्शन के लिए आए थे. पुलिस मामले की जांच करते हुए मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. हेड कांस्टेबल रुडा राम ने बताया कि पलसाना मार्ग पर बाइक, पिकअप और बोरवेल गाड़ी (ट्रक) की भिड़ंत हो गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. 6 घायलों को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर किया गया.

पढ़ें : Accident in Hanumangarh: हनुमानगढ़ में कार-ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 5 की मौत

वहीं, प्रत्यक्षदर्शी गणेश राम ने बताया कि खंडेला की तरफ से बाइक आ रही थी. वहीं, सामने से पिकअप आ रही थी और दोनों की भिड़ंत हो गई. उसके बाद दोनों गाड़ियां बोरवेल गाड़ी (ट्रक) से जा टकराईं. जिसके कारण पिकअप में सवार ज्यादा लोगों की मौत हुई. हादसे की सूचना पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया भी पलसाना अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

मृतकों के नाम जिनकी शिनाख्त हो चुकी है :

  • अरविंद पुत्र प्रदीप उम्र 23 साल जाति रेगर निवासी सामोद
  • पूनम पत्नी संजय उम्र 26 साल जाति खटीक निवासी सामोद
  • गोलू पुत्र राकेश उम्र ढाई साल जाति खटीक निवासी सामोद
  • अजय पुत्र कैलाश उम्र 20 साल जाति खटीक निवासी सामोद
  • रेखा पुत्री कैलाश उम्र 23 साल जाति खटीक निवासी सामोद
  • विजय पुत्र कैलाश उम्र 27 साल जाति खटीक निवासी सामोद
  • बीरबल पुत्र लक्ष्मण उम्र 50 साल जाति गुर्जर निवासी सुंदरपुरा रानोली
  • जानकी देवी (45) पत्नी बीरबल निवासी सुंदरपुरा
  • निक्कू (3)पुत्र संजय खटीक निवासी सामोद
  • अनुराधा (25)पत्नी राकेश निवासी समोद
  • मिताली( 2) निवासी सुंदरपुरा
  • राधा (23) पत्नी विजय निवासी सामोद

CM गहलोत ने जताया दुख : खंडेला हादसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए (CM Gehlot Expressed Grief on Sikar Accident) लिखा कि सीकर के खंडेला क्षेत्र में पलसाना-खंडेला मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

  • सीकर के खंडेला क्षेत्र में पलसाना-खंडेला मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं,ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने क्या कहा ? : इस घटना को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के सीकर में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु हृदयविदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे तथा शोक संतप्त परिवारों को इस आघात को सहन करने का संबल दे. मेरी गहन संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ हैं.

  • सीकर (राजस्थान) में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवारों को इस आघात को सहन करने का संबल दें।मेरी गहन संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

    — Om Birla (@ombirlakota) January 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसने क्या कहा, सुनिए...

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला इलाके में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. खंडेला-पलसाना मार्ग पर माजी साहब की ढाणी के पास एक पिकअप पहले बाइक से टकरा गई. इसके बाद सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में (12 People Died in Sikar Accident) 12 लोगों की मौत हो गई है.

खंडेला थाने के एसएचओ सोहनलाल ने बताया कि मृतकों के शवों को खंडेला व पलसाना अस्पताल ले जाया गया है. हादसे में मृतक सामोद (Pickup Collided with Truck in Khandela) इलाके के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि पिकअप सवार (Fierce Road Accident in Khandela) खंडेला में मंदिर में दर्शन के लिए आए थे. पुलिस मामले की जांच करते हुए मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. हेड कांस्टेबल रुडा राम ने बताया कि पलसाना मार्ग पर बाइक, पिकअप और बोरवेल गाड़ी (ट्रक) की भिड़ंत हो गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. 6 घायलों को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर किया गया.

पढ़ें : Accident in Hanumangarh: हनुमानगढ़ में कार-ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 5 की मौत

वहीं, प्रत्यक्षदर्शी गणेश राम ने बताया कि खंडेला की तरफ से बाइक आ रही थी. वहीं, सामने से पिकअप आ रही थी और दोनों की भिड़ंत हो गई. उसके बाद दोनों गाड़ियां बोरवेल गाड़ी (ट्रक) से जा टकराईं. जिसके कारण पिकअप में सवार ज्यादा लोगों की मौत हुई. हादसे की सूचना पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया भी पलसाना अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

मृतकों के नाम जिनकी शिनाख्त हो चुकी है :

  • अरविंद पुत्र प्रदीप उम्र 23 साल जाति रेगर निवासी सामोद
  • पूनम पत्नी संजय उम्र 26 साल जाति खटीक निवासी सामोद
  • गोलू पुत्र राकेश उम्र ढाई साल जाति खटीक निवासी सामोद
  • अजय पुत्र कैलाश उम्र 20 साल जाति खटीक निवासी सामोद
  • रेखा पुत्री कैलाश उम्र 23 साल जाति खटीक निवासी सामोद
  • विजय पुत्र कैलाश उम्र 27 साल जाति खटीक निवासी सामोद
  • बीरबल पुत्र लक्ष्मण उम्र 50 साल जाति गुर्जर निवासी सुंदरपुरा रानोली
  • जानकी देवी (45) पत्नी बीरबल निवासी सुंदरपुरा
  • निक्कू (3)पुत्र संजय खटीक निवासी सामोद
  • अनुराधा (25)पत्नी राकेश निवासी समोद
  • मिताली( 2) निवासी सुंदरपुरा
  • राधा (23) पत्नी विजय निवासी सामोद

CM गहलोत ने जताया दुख : खंडेला हादसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए (CM Gehlot Expressed Grief on Sikar Accident) लिखा कि सीकर के खंडेला क्षेत्र में पलसाना-खंडेला मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

  • सीकर के खंडेला क्षेत्र में पलसाना-खंडेला मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं,ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने क्या कहा ? : इस घटना को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के सीकर में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु हृदयविदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे तथा शोक संतप्त परिवारों को इस आघात को सहन करने का संबल दे. मेरी गहन संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ हैं.

  • सीकर (राजस्थान) में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवारों को इस आघात को सहन करने का संबल दें।मेरी गहन संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

    — Om Birla (@ombirlakota) January 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Jan 2, 2023, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.