सीकर. जिले के दो युवकों से यूक्रेन में होटल मैनेजमेंट की अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. दोनों युवक करीब 1 महीने से यूक्रेन में ही फंसे हैं और उनके वापस आने का भी रास्ता बंद हो गया है.
जानकारी के मुताबिक सीकर के रहने वाले आशीष शर्मा और सूर्य प्रताप सिंह ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था. इन दोनों ने विदेश में अच्छी नौकरी पाने के लिए वहां भेजने वाली एजेंसियों से संपर्क किया. इसी दौरान सीकर के ही चंद्रशेखर ने दोनों को कहा कि हरियाणा की राइजिंग ओवरसीज नाम की कंपनी यूक्रेन में होटल मैनेजमेंट की नौकरी दिलाती है. इसके बाद यह दोनों कंपनी के संचालकों से मिले. कंपनी के प्रतिनिधियों ने उनको कहा कि दोनों को यूक्रेन में अच्छी सैलरी पर होटल में लगवा देंगे.
यह भी पढ़ेंः जयपुर: मजदूरों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, अब सूदखोर कर रहे परेशान
दोनों से कंपनी के प्रतिनिधियों ने करीब 15 लाख रुपए भी ले लिए. इसके बाद इन दोनों को 27 नवंबर को यूक्रेन भेज दिया गया. वहां पर दोनों को भाषा सिखाने के लिए 15 दिन तक ट्रेनिंग भी दिलवाई और उसके बाद काम दिलवाने की बात कही. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद भी दोनों को वहां काम नहीं मिला, तो उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों से संपर्क किया, जिन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. अब दोनों वहीं पर फंसे हुए हैं. वहीं, आशीष शर्मा के पिता ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.