खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में उदयपुरवाटी रोड पर ट्रक और पिकअप की आमने सामने भिड़ंत हो गई. पिकअप चालक सहित दो लोग घायल हो गए. जहां एक घायल को सीकर रैफर किया गया है.
सीकर जिले के खण्डेला कस्बे में उदयपुरवाटी रोड पर चूंगी के पास ट्रक और पिकअप की भिड़ंत हो गई. जिसमें दो युवक घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक खण्डेला की ओर से जा रहे ट्रक और उदयपुरवाटी से आ रही पिकअप की आमने-सामने भिंड़त हो गई.
पढ़ें: नीमराना की रैफल्स यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द...किराए के कमरों में चल रहे स्कूल भी होंगे बंद
इस पूरे हादसे के दौरान पिकअप में सवार चालक औक एक अन्य घायल हो गए. जिनमें शीशराम (20) पुत्र सूर्यप्रकाश और सुलतान (34) पुत्र गोविंदराम के नाम शामिल है. दोनों ही घायल मूंडरू के रहने वाले है. जिनको राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां पर दोनो का प्राथमिक उपचार किया गया. शशि की हालत गम्भीर होने पर सीकर रैफर किया गया. दुर्घटना की सूचना पर खण्डेला पुलिस भी मौके पर पहुंची.