ETV Bharat / state

सीकर: 22 लाख कीमत की हरियाणा निर्मित शराब से भरा ट्रक पकड़ाया - Sikar Excise Department News

सीकर के श्रीमाधोपुर में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को श्रीमाधोपुर के जालपाली के पास के हरियाणा निर्मित शराब से भरा 10 चक्का ट्रक को पकड़ा है. जिसमें 3 प्रकार की शराब के 300 कार्टन समेत ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है.

Sikar Excise Department News
शराब के 300 कार्टूनों से भरा ट्रक पकड़ाया
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 9:07 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को श्रीमाधोपुर के जालपाली के पास के हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरा 10 चक्का ट्रक को पकड़ा है. जिसमें 3 प्रकार की शराब के 300 कार्टन समेत ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है.

शराब के 300 कार्टनों से भरा ट्रक पकड़ाया

आबकारी निरीक्षक आशुतोष बगड़िया ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी लक्ष्मीनारायण देवंदा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ कर शराब जब्त की गई. देवंदा ने बताया कि काफी समय से अवैद्य शराब के परिवहन की शिकायत मिल रही थी. जिस पर मुखबीर को सक्रिय कर सूचना के आधार पर सीकर, नीमकाथना और श्रीमाधोपुर आबकारी विभाग की टीम बनाई.

मुखबीर की सूचना पर नीमकाथाना और श्रीमाधोपुर के कार्यवाहक आबकारी निरीक्षक आशुतोष बगडिया को अजीतगढ टोल पर भेजा गया. टोल से ट्रक के निकलते ही गाडी पिछे लगादी और सूचना देते रहे. श्रीमाधोपुर जालपाली मोड पहुंचते ही सीकर और श्रीमाधोपुर की टीम ने ट्रक को रोककर जांच की जिसमें पीछे चावत के छीलके की तुडी भरे कट्टे में छुपाकर हरियाणा निर्मित शराब से भरे कार्टून रखे हुए थे.

पढ़ें- जोधपुर : पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

शराब हरियाणा में बिक्री की ऑरिजनल शराब है. जिसकी कीमत बाजार मुल्य के आधार पर करीब साढे़ 22 लाख रुपए आंकी गई है. ट्रक चालक अनोपपुरा कालाडेरा निवासी दीनदयाल को गिरफ्तार कर शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है.

श्रीमाधोपुर (सीकर). आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को श्रीमाधोपुर के जालपाली के पास के हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरा 10 चक्का ट्रक को पकड़ा है. जिसमें 3 प्रकार की शराब के 300 कार्टन समेत ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है.

शराब के 300 कार्टनों से भरा ट्रक पकड़ाया

आबकारी निरीक्षक आशुतोष बगड़िया ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी लक्ष्मीनारायण देवंदा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ कर शराब जब्त की गई. देवंदा ने बताया कि काफी समय से अवैद्य शराब के परिवहन की शिकायत मिल रही थी. जिस पर मुखबीर को सक्रिय कर सूचना के आधार पर सीकर, नीमकाथना और श्रीमाधोपुर आबकारी विभाग की टीम बनाई.

मुखबीर की सूचना पर नीमकाथाना और श्रीमाधोपुर के कार्यवाहक आबकारी निरीक्षक आशुतोष बगडिया को अजीतगढ टोल पर भेजा गया. टोल से ट्रक के निकलते ही गाडी पिछे लगादी और सूचना देते रहे. श्रीमाधोपुर जालपाली मोड पहुंचते ही सीकर और श्रीमाधोपुर की टीम ने ट्रक को रोककर जांच की जिसमें पीछे चावत के छीलके की तुडी भरे कट्टे में छुपाकर हरियाणा निर्मित शराब से भरे कार्टून रखे हुए थे.

पढ़ें- जोधपुर : पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

शराब हरियाणा में बिक्री की ऑरिजनल शराब है. जिसकी कीमत बाजार मुल्य के आधार पर करीब साढे़ 22 लाख रुपए आंकी गई है. ट्रक चालक अनोपपुरा कालाडेरा निवासी दीनदयाल को गिरफ्तार कर शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.