श्रीमाधोपुर (सीकर). आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को श्रीमाधोपुर के जालपाली के पास के हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरा 10 चक्का ट्रक को पकड़ा है. जिसमें 3 प्रकार की शराब के 300 कार्टन समेत ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है.
आबकारी निरीक्षक आशुतोष बगड़िया ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी लक्ष्मीनारायण देवंदा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ कर शराब जब्त की गई. देवंदा ने बताया कि काफी समय से अवैद्य शराब के परिवहन की शिकायत मिल रही थी. जिस पर मुखबीर को सक्रिय कर सूचना के आधार पर सीकर, नीमकाथना और श्रीमाधोपुर आबकारी विभाग की टीम बनाई.
मुखबीर की सूचना पर नीमकाथाना और श्रीमाधोपुर के कार्यवाहक आबकारी निरीक्षक आशुतोष बगडिया को अजीतगढ टोल पर भेजा गया. टोल से ट्रक के निकलते ही गाडी पिछे लगादी और सूचना देते रहे. श्रीमाधोपुर जालपाली मोड पहुंचते ही सीकर और श्रीमाधोपुर की टीम ने ट्रक को रोककर जांच की जिसमें पीछे चावत के छीलके की तुडी भरे कट्टे में छुपाकर हरियाणा निर्मित शराब से भरे कार्टून रखे हुए थे.
पढ़ें- जोधपुर : पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी
शराब हरियाणा में बिक्री की ऑरिजनल शराब है. जिसकी कीमत बाजार मुल्य के आधार पर करीब साढे़ 22 लाख रुपए आंकी गई है. ट्रक चालक अनोपपुरा कालाडेरा निवासी दीनदयाल को गिरफ्तार कर शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है.