सीकर. चीन बॉर्डर पर शहीद हुए देश के सैनिकों को जिलेभर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शहर के कल्याण सर्किल पर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही शहीद स्मारक पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई.
राष्ट्रीय चामुंडा सेना और रावणा राजपूत समाज सहित सर्व समाज की ओर से शहर के वार्ड नंबर संख्या 41 स्थित रावणा राजपूत सभा समिति में चीन के हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों को मोमबती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान लोगों में भारी आक्रोश देखने के मिला. चीन के प्रति लोगों ने कहा कि अब केंद्र सरकार को चीन के प्रति कठोर कदम उठाकर ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए.
पढ़ेंः नागौर: चीन की नीतियों के खिलाफ जिलेभर में फूटा गुस्सा, युवाओं ने पुतला फूंका
एसएफआई के सुभाष जाखड़ ने बताया कि इस समय चीन पाकिस्तान की तर्ज पर भारत पर कायराना हमले कर रहा है. जिसका मुंह तोड़ जवाब केंद्र सरकार को देना चाहिए. वहीं डॉ वीके जैन ने बताया कि चीन द्वारा जिस तरह से हमले किया जा रहा है उसका जवाब देना चाहिए. साथ ही चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए.