सीकर. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया है. सोमवार को जिले के नवलगढ़ पुलिया पर जाम लग गया. इसका कारण पुलिस की जांच व्यवस्था रही, जो आने-जाने वाले वाहनों से पूछताछ के बाद आगे जाने दे रही थी.
पढ़ें- राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन आज से प्रभावी, कई आदेशों को लेकर कन्फ्यूजन में आम जनता
वहीं, इस जाम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी फंस गए. इसके बाद उन्होंने वाहनों की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को सुबह 11 बजे तक निजी वाहनों के आवागमन की छूट का हवाला देकर पुलिस की जांच व्यवस्था को रुकवाया.
डोटासरा ने पुलिस की जांच व्यवस्था पर उठाया सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि सोमवार सुबह वे डॉक्टर से चेकअप करवाने के लिए जा रहे थे, इस दौरान नवलगढ़ पुलिया के नीचे पुलिस की ओर से वाहनों की जांच की जा रही थी. वाहनों की जांच के कारण पुलिया पर लंबा जाम लगा हुआ था. इसके बाद उन्होंने पुलिस की जांच व्यवस्था पर भी सवाल उठाए.
जाम हटवाने के निर्देश
डोटासरा ने कहा कि जिस जगह पर पुलिस की ओर से वाहनों की जांच की जा रही थी, वह जांच करने योग्य जगह नहीं थी. उन्होंने कहा कि जिन गाइडलाइंस की पालना के लिए हम कार्रवाई कर रहे हैं, ऐसे में उसका उल्लंघन भी हमारे द्वारा ही होगा. इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक को तत्काल जाम हटवाने के निर्देश दिए, जिसके बाद वहां से जाम हटवाया गया. उन्होंने कहा कि अगर पुलिया पर पुलिस की ओर से जांच की जाएगी तो जाम लगना निश्चित है. उन्होंने कहा कि अगर जाम लगता है तो सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालन करना भी संभव नहीं है.
कोरोना मरीजों की इलाज में नहीं आने दी जाएगी कमी
वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और इंजेक्शन उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर कोई परेशानी हो तो वह कांग्रेस कमेटी के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है, जिससे उसकी समस्या का समाधान हो पाएगा.