ETV Bharat / state

सीकरः सूरत से रामगढ़ लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और बेटी भी संक्रमित

सीकर के फतेहपुर में कोरोना वायरस का मामला बढ़ता ही जा रहा है. फतेहपुर के रामगढ़ में 3 और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 3 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 2, बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आए शख्स की पत्नी और बेटी है. बताया जा रहा है कि बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मिले शख्स सुरत से रामगढ़ आया हुआ था.

Sikar news, Corona positive, Corona virus
सीकर के रामगढ़ में तीन कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए
author img

By

Published : May 15, 2020, 10:45 AM IST

फतेहपुर (सीकर). ब्लॉक में कोरोना वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ब्लॉक के रामगढ़ में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गुरुवार को आई रिपोर्ट में भी 3 और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- मजदूरों को तीन वक्त तो दूर एक वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो रहा, कैसे आत्म निर्भर बनेगा भारत ?

बताया जा रहा है कि 3 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 2, बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आए शख्स की पत्नी और बेटी है. जबकि एक पॉजिटिव मरीज बुधवार को मुंबई से लौटा शख्स है, जो रामगढ़ पहुंचने के बाद खुद ही अस्पताल में सैंपलिंग के लिए आया था. वहीं स्वास्थय विभाग ने सभी की ट्रैवल कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खोजने के साथ प्रभावित क्षेत्रों को सैनिटाइज करने की कवायद शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के इलाकों को बेरिकेडिंग करना शुरू कर दिया गया है.

वहीं मुंबई से लौटे कोरोना पॉजिटिव शख्स की ट्रैवल हिस्ट्री ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. यह शख्स मुंबई से एक निजी वाहन में 9 अन्य लोगों के साथ आया था, जिनमें 4 रामगढ़ शेखावाटी, 3 फतेहपुर और एक-एक चूरू और डीडवाना निवासी था. वहीं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम रामगढ़ शेखावाटी पहुंची, जहां 5 में से 3 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

यह भी पढ़ें- आर्थिक पैकेज पर चर्चा : राहत के लिए सिर्फ नाम की घोषणाएं, जानिए क्या कहती हैं अर्चना शर्मा

ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दलीप कुलहरि ने बताया है कि बुधवार को 30 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 16 को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं गुरुवार को 43 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 5 को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है. इन सभी को सरकार द्वारा स्थापित सप्तऋषि भवन और नुरुल मदरसा में रखा गया है. बता दें कि ब्लॉक में अब तक कुल 543 सैंपल लिए गए हैं. वहीं जिन इलाकों में पॉजिटिव केस मिले हैं, वहां कर्फ्यू लगाया गया है.

फतेहपुर (सीकर). ब्लॉक में कोरोना वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ब्लॉक के रामगढ़ में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गुरुवार को आई रिपोर्ट में भी 3 और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- मजदूरों को तीन वक्त तो दूर एक वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो रहा, कैसे आत्म निर्भर बनेगा भारत ?

बताया जा रहा है कि 3 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 2, बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आए शख्स की पत्नी और बेटी है. जबकि एक पॉजिटिव मरीज बुधवार को मुंबई से लौटा शख्स है, जो रामगढ़ पहुंचने के बाद खुद ही अस्पताल में सैंपलिंग के लिए आया था. वहीं स्वास्थय विभाग ने सभी की ट्रैवल कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खोजने के साथ प्रभावित क्षेत्रों को सैनिटाइज करने की कवायद शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के इलाकों को बेरिकेडिंग करना शुरू कर दिया गया है.

वहीं मुंबई से लौटे कोरोना पॉजिटिव शख्स की ट्रैवल हिस्ट्री ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. यह शख्स मुंबई से एक निजी वाहन में 9 अन्य लोगों के साथ आया था, जिनमें 4 रामगढ़ शेखावाटी, 3 फतेहपुर और एक-एक चूरू और डीडवाना निवासी था. वहीं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम रामगढ़ शेखावाटी पहुंची, जहां 5 में से 3 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

यह भी पढ़ें- आर्थिक पैकेज पर चर्चा : राहत के लिए सिर्फ नाम की घोषणाएं, जानिए क्या कहती हैं अर्चना शर्मा

ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दलीप कुलहरि ने बताया है कि बुधवार को 30 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 16 को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं गुरुवार को 43 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 5 को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है. इन सभी को सरकार द्वारा स्थापित सप्तऋषि भवन और नुरुल मदरसा में रखा गया है. बता दें कि ब्लॉक में अब तक कुल 543 सैंपल लिए गए हैं. वहीं जिन इलाकों में पॉजिटिव केस मिले हैं, वहां कर्फ्यू लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.