दांतारामगढ़ (सीकर). चारणवास रोड पर मिले युवक के शव के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया और पुलिस ने 6 घंटे में मृतक की पत्नी और उसेक प्रेमी सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए हत्या का खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप ने प्रेस वार्ता के दौरान हत्या की घटना का दांतारामगढ़ पुलिस थाने में खुलासा किया. पुलिस ने मृतक की पत्नी को तत्काल राउण्ड अप करने और उससे सख्ती से पूछताछ करने के बाद हत्या का खुलासा हुआ है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव वृत्ताधिकारी रींगस बनवारी लाल धायल के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई थी. उसके बाद टीमों ने त्वरित जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल निकालकर गुप्त रूप से कार्रवाई शुरू की. इसमें सामने आया कि मृतक की पत्नी करीब 2 साल से पति से अलग पीहर में निवास कर रही थी. कई लोगों ने मृतक की पारिवारिक दुश्मनी भी बताई, लेकिन अनुसंधान में पता चला कि मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी की भूमिका इस हत्या में संदिग्ध है. इस पर मृतक की पत्नी से अलग से गहनता से पूछताछ की गई, तो मृतक की पत्नी ने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में नहीं, समिति पर किसान करें फैसला : कृषि राज्यमंत्री
उसने बताया कि उसके प्रेमी बनवारी लाल रेगर पुत्र छितरमल निवासी श्रीरामपुरा ने अपने बुआ के पोते कृष्ण कुमार पुत्र शंकरलाल निवासी खाचरियावास के साथ मिलकर उसके पति बोदूराम की हत्या की है. इस पर गठित पुलिस टीमों के की ओर से कृष्ण को ग्राम खाचरियावास से दस्तयाब किया और दूसरा अभियुक्त प्रेमी बनवारी लाल रेगर, जो घटना के बाद फरार हो गया था, उसको टीम ने पीछा कर जयपुर से दस्तयाब किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया जा चुका है. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.