सीकर. जिले में रोडवेज बस में गहनों की चोरी का मामला सामने आया है. छतरपुर से रतनगढ़ जाती बस में किसी चोर ने बस में सवार महिला के सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिए. चोरी के गहनों का वजन 125 ग्राम बताया जा रहा है.
सोने का वजन 125 ग्राम
मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के ननिहाल फतेहपुर में किसी संबंधी के शादी में आई थी. गुरूवार सुबह वह अपने पति के साथ रतनगढ़ जाने के लिए रोडवेज बस में बैठी. महिला के पास तीन बैग थे, जिनमें एक बैग में सोने का एक हार, चार चूड़ियां, पेंडड, एक सोने की चैन, एक अंगूठी, एक मंगलसूत्र और नथ की चैन थी. सभी सोने के आभूषण का वजन 125 ग्राम था.
बस में सवार दो लोगों पर शक
बताया जाता है कि इस दौरान फतेहपुर के छतरियां बस स्टैंड से अस्पताल के बीच करीब 1 किलोमीटर के सड़क मार्ग में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. महिला के अनुसार एक व्यक्ति उसकी सीट के पास बैठा था तो एक अन्य व्यक्ति उसके सामान के पास खड़ा था. महिला के पति दीपक कंवल पुत्र मोहनलाल उम्र 29 साल निवासी रतनगढ़ ने फतेहपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है. फतेहपुर कोतवाल उदय सिंह का कहना है महिला जब बैंक से गहने निकलवा रही थी, तब उसके पास दो लोग खड़े थे. उनकी इलाके में तलाशी की जा रही है.