ETV Bharat / state

रोडवेज बस में शादी से लौट रही महिला के सोने के आभूषण चोरी - चोरी

सीकर जिले में रोडवेज बस में चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने बस में सवार महिला यात्री के आभूषण से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया.

FIR की कॉपी
author img

By

Published : May 9, 2019, 9:00 AM IST

सीकर. जिले में रोडवेज बस में गहनों की चोरी का मामला सामने आया है. छतरपुर से रतनगढ़ जाती बस में किसी चोर ने बस में सवार महिला के सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिए. चोरी के गहनों का वजन 125 ग्राम बताया जा रहा है.

सोने का वजन 125 ग्राम

मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के ननिहाल फतेहपुर में किसी संबंधी के शादी में आई थी. गुरूवार सुबह वह अपने पति के साथ रतनगढ़ जाने के लिए रोडवेज बस में बैठी. महिला के पास तीन बैग थे, जिनमें एक बैग में सोने का एक हार, चार चूड़ियां, पेंडड, एक सोने की चैन, एक अंगूठी, एक मंगलसूत्र और नथ की चैन थी. सभी सोने के आभूषण का वजन 125 ग्राम था.

बस में सोने के आभूषण चोरी

बस में सवार दो लोगों पर शक

बताया जाता है कि इस दौरान फतेहपुर के छतरियां बस स्टैंड से अस्पताल के बीच करीब 1 किलोमीटर के सड़क मार्ग में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. महिला के अनुसार एक व्यक्ति उसकी सीट के पास बैठा था तो एक अन्य व्यक्ति उसके सामान के पास खड़ा था. महिला के पति दीपक कंवल पुत्र मोहनलाल उम्र 29 साल निवासी रतनगढ़ ने फतेहपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है. फतेहपुर कोतवाल उदय सिंह का कहना है महिला जब बैंक से गहने निकलवा रही थी, तब उसके पास दो लोग खड़े थे. उनकी इलाके में तलाशी की जा रही है.

सीकर. जिले में रोडवेज बस में गहनों की चोरी का मामला सामने आया है. छतरपुर से रतनगढ़ जाती बस में किसी चोर ने बस में सवार महिला के सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिए. चोरी के गहनों का वजन 125 ग्राम बताया जा रहा है.

सोने का वजन 125 ग्राम

मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के ननिहाल फतेहपुर में किसी संबंधी के शादी में आई थी. गुरूवार सुबह वह अपने पति के साथ रतनगढ़ जाने के लिए रोडवेज बस में बैठी. महिला के पास तीन बैग थे, जिनमें एक बैग में सोने का एक हार, चार चूड़ियां, पेंडड, एक सोने की चैन, एक अंगूठी, एक मंगलसूत्र और नथ की चैन थी. सभी सोने के आभूषण का वजन 125 ग्राम था.

बस में सोने के आभूषण चोरी

बस में सवार दो लोगों पर शक

बताया जाता है कि इस दौरान फतेहपुर के छतरियां बस स्टैंड से अस्पताल के बीच करीब 1 किलोमीटर के सड़क मार्ग में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. महिला के अनुसार एक व्यक्ति उसकी सीट के पास बैठा था तो एक अन्य व्यक्ति उसके सामान के पास खड़ा था. महिला के पति दीपक कंवल पुत्र मोहनलाल उम्र 29 साल निवासी रतनगढ़ ने फतेहपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है. फतेहपुर कोतवाल उदय सिंह का कहना है महिला जब बैंक से गहने निकलवा रही थी, तब उसके पास दो लोग खड़े थे. उनकी इलाके में तलाशी की जा रही है.

Intro:Body:

gdsg


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.