ETV Bharat / state

कृषि महाविद्यालय में जल्द शुरू किए जाएंगे शॉट टर्म व्यवसायिक कोर्स - वाइस चांसलर जीत सिंह सिद्धू - कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण

सीकर के फतेहपुर में कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के वाइस चांसलर ने कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की मीटिंग ली.

कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण, Agriculture college inspection
कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 8:58 AM IST

Updated : Jun 23, 2021, 9:10 AM IST

फतेहपुर (सीकर). कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के वाइस चांसलर जीत सिंह सिद्धू एक दिवसीय दौरे पर कृषि महाविद्यालय फतेहपुर आए. जहां उन्होंने कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों की मीटिंग ली.

मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय में शॉट टर्म व्यवसायिक कोर्स जैसे मछली पालन, केंचुआ खाद्य बनाना, पौध तैयार करना, बीज उपचारित करना का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे छात्र अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं.

कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण

महाविद्यालय की बिल्डिंग का कार्य पूरा करने के लिए आरएसडीसी ने एक महीने का समय लिया, जो शीघ्र ही पूरा हो जाएगा. जिससे छात्रों को पढ़ने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. वहीं महाविद्यालय परिसर में छात्राओं का हॉस्टल पूर्ण रूप से तैयार है, जिससे छात्राएं परिसर में रहकर पढ़ाई कर सकती है. स्टॉफ और छात्रों के हॉस्टल का कार्य पूर्ण होने में अभी समय लगेगा, जो शीघ्र ही पूर्ण कर दिया जाएगा.

शेखावाटी क्षेत्र में यह महाविद्यालय पूर्ण रूप से हाइटेक होगा, जिसमें छात्र डिजिटल मीडिया का उपयोग कर सकेगा और इससे विश्वविद्यालय में कार्य कर रहे विषय विशेषज्ञों से भी जानकारी ली जा सकेगी. महाविद्यालय में शिक्षा के साथ ही औषधीय पौधों की पौध तैयार की जा रही है, जिससे आसपास के किसानों को फायदा मिलेगा.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 137 नए मामले आए सामने, 3 की मौत

महाविद्यालय में कैर पर विशेष शोध किया जा रहा है. शेखावाटी का कैर पूरे देश में प्रसिद्ध है. महाविद्यालय में खाली हो रहे पदों के भरने पर बोले कि राज्य सरकार की ओर से आरक्षण से संबंधित नई गाइडलाइन जारी होते ही शीघ्र ही भर दिया जाएगा. इस दौरान महाविद्यालय के डीन डॉ. शीशराम ढ़ाका, महेश चौधरी, लालाराम एवं जेपी कालस भी मौजूद रहे.

फतेहपुर (सीकर). कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के वाइस चांसलर जीत सिंह सिद्धू एक दिवसीय दौरे पर कृषि महाविद्यालय फतेहपुर आए. जहां उन्होंने कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों की मीटिंग ली.

मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय में शॉट टर्म व्यवसायिक कोर्स जैसे मछली पालन, केंचुआ खाद्य बनाना, पौध तैयार करना, बीज उपचारित करना का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे छात्र अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं.

कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण

महाविद्यालय की बिल्डिंग का कार्य पूरा करने के लिए आरएसडीसी ने एक महीने का समय लिया, जो शीघ्र ही पूरा हो जाएगा. जिससे छात्रों को पढ़ने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. वहीं महाविद्यालय परिसर में छात्राओं का हॉस्टल पूर्ण रूप से तैयार है, जिससे छात्राएं परिसर में रहकर पढ़ाई कर सकती है. स्टॉफ और छात्रों के हॉस्टल का कार्य पूर्ण होने में अभी समय लगेगा, जो शीघ्र ही पूर्ण कर दिया जाएगा.

शेखावाटी क्षेत्र में यह महाविद्यालय पूर्ण रूप से हाइटेक होगा, जिसमें छात्र डिजिटल मीडिया का उपयोग कर सकेगा और इससे विश्वविद्यालय में कार्य कर रहे विषय विशेषज्ञों से भी जानकारी ली जा सकेगी. महाविद्यालय में शिक्षा के साथ ही औषधीय पौधों की पौध तैयार की जा रही है, जिससे आसपास के किसानों को फायदा मिलेगा.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 137 नए मामले आए सामने, 3 की मौत

महाविद्यालय में कैर पर विशेष शोध किया जा रहा है. शेखावाटी का कैर पूरे देश में प्रसिद्ध है. महाविद्यालय में खाली हो रहे पदों के भरने पर बोले कि राज्य सरकार की ओर से आरक्षण से संबंधित नई गाइडलाइन जारी होते ही शीघ्र ही भर दिया जाएगा. इस दौरान महाविद्यालय के डीन डॉ. शीशराम ढ़ाका, महेश चौधरी, लालाराम एवं जेपी कालस भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 23, 2021, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.