सीकर. जिले के खंडेला उपखण्ड में बुधवार को जल शक्ति अभियान के लिये केन्द्र सरकार द्वारा गठित टीम ने पंचायत समिति व नगर पालिका द्वारा बनाये गये जल संग्रहण स्रोतों का निरीक्षण किया.
टीम ने पुलिस थाने में जल संग्रहण के लिए बनाये जा रहे जल संग्रहण ढांचे का शिलान्यास भी किया. इसके बाद टीम ने नगर पालिका पहुंचकर जल संग्रहण के बारे में उपस्थित लोगों से चर्चा की. टीम की अगुवाई कर रही रक्षा मंत्रालय की संयुक्त सचिव दीप्ति चावला ने बताया कि जल शक्ति योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसके तहत आज खंडेला में पंचायत समिति और नगरपालिका स्तर पर बनाये गये जल एकत्रित करने के प्लांटों एवं प्रोजेक्टों का निरीक्षण किया गया. वर्तमान समय में गिरते हुए जलस्तर को बनाये रखने के लिये टीम निरन्तर कार्य कर रही है.
पढ़ेंः सीकरः ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक, सामाजिक कार्यों की सुधार पर की गई चर्चा
इस योजना का मुख्य उद्देश्य व्यर्थ बह रहे वर्षा जल को एकत्रित करने के लिये लोगों को भी जागरूक करना है. टीम ने विभागों के अधिकारियों व लोगों से इस सम्बंध में सुझाव भी लिये. इस दौरान विकास अधिकारी रोमा साहरण, डिप्टी सेक्रेटरी केन्द्र टीम जल शक्ति अभियान अनूप कुमार, अधिशासी अभियंता रमेश कुमार मीणा ,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश चौहान, पंचायत समिति के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार, विनोद कुमार, वनरक्षक जुगराज भी टीम के साथ उपस्थित रहे.