श्रीमाधोपुर (सीकर). उपखंड के दलित समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने गुरुवार को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को देकर हाथरस मामले में परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
यूथ कांग्रेस के मदन चौहान, राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के मनोज बिंवाल, खटीक फेडरेशन के मूलचंद बागोरिया के नेतृत्व में दलित समाज के लोगों ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया.
देश की ऐसी बेटियां जो हिंसा का शिकार होती रही है. देश में हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए बड़े स्तर पर सामाजिक और लोकतांत्रिक रूप से कठोर कदम उठाने की मांग की है. समाज के लोगों ने गैंगरेप और हत्यारों पर फास्ट ट्रैक न्यायालय में मुकदमा चलाकर जल्दी से जल्दी फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.
दलित विवाहिता को बंधक बनाकर युवक ने किया दुष्कर्म
अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में विवाहिता के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.