ETV Bharat / state

मन्दिर का ताला बुधवार तक नहीं खोला तो गुरुवार से अनिश्चितकालीन के लिए खण्डेला बन्द रहेगाः सुभाष मील - सर्वसमाज

सीकर के खण्डेला में शनिवार को एक मन्दिर पर ताला जड़ दिया गया था, जिसके बाद से ही चतु: संप्रदाय के लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है. इस पर समाज के लोगों का कहना है कि अगर बुधवार तक मन्दिर नहीं खोला गया तो गुरुवार से खण्डेला अनिश्चितकालीन के लिए बन्द रहेगा, जब तक मन्दिर ना खुल जाए.

Sikar news, सीकर की खबर
मन्दिर का ताला नहीं खोलने पर सर्वसमाज धरने पर
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 12:01 AM IST

खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला में शनिवार को पुलिस चौकी के पीछे की एक विवादित सम्पत्ति सीज की गई थी. सीज की गई इस विवादित सम्पत्ति के अंदर एक मंदिर भी है, जिसे लेकर चतु: संप्रदाय के लोगों ने विरोध भी जताया था और चेतावनी दी थी कि अगर सोमवार की सुबह मंदिर का ताला नहीं खोला गया तो वे उग्र आंदोलन के बाध्य होंगे. इसके लिए एक बैठक का आयोजन भी किया गया था, जिसमें दिनेशदास महाराज, साधु संत और कस्बेवासी शामिल थे.

मन्दिर का ताला नहीं खोलने पर सर्वसमाज धरने पर

दिनेशदास महाराज ने बताया कि मन्दिर के बन्द किए तीन दिन हो गए हैं, इसमें पूजा-पाट भी नहीं हो रही है. इसे लेकर साधू संतो और सर्वसमाज के लोगों में काफी रोष व्याप्त है. इसके लिए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया था.

पढ़ें- सीकर : मुख्य सड़क बजाज रोड की खस्ता हालत पर फूटा व्यापारियों का गुस्सा

साथ ही बताया कि थानाधिकारी और डिप्टी ने झूठ बोलकर कार्रवाई की है. साथ ही बोला गया था कि मन्दिर को बंद नहीं किया जाएगा, पर छल किया गया है. इसको लेकर साधु संतों में आक्रोश बढ़ रहा है जो प्रशासन के लिए सही नहीं हैं. कस्बे में मोहल्ले में पुलिस बार बार घूम रही है. प्रशासन का ऐसा करना बिल्कुल गलत है, जरूरत पड़ी तो अनशन भी किया जाएगा.

इस बैठक में उपस्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुभाष मील ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. बैठक के बाद उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की जाएगी कि मन्दिर को 48 घण्टें के भीतर खोलकर विधिवत पूजा-अर्चना शुरू की जाए. यदि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है तो गुरुवार से खण्डेला अनिश्चितकालीन के लिए बन्द रहेगा, जब तक मन्दिर को खोला नहीं जाता.

खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला में शनिवार को पुलिस चौकी के पीछे की एक विवादित सम्पत्ति सीज की गई थी. सीज की गई इस विवादित सम्पत्ति के अंदर एक मंदिर भी है, जिसे लेकर चतु: संप्रदाय के लोगों ने विरोध भी जताया था और चेतावनी दी थी कि अगर सोमवार की सुबह मंदिर का ताला नहीं खोला गया तो वे उग्र आंदोलन के बाध्य होंगे. इसके लिए एक बैठक का आयोजन भी किया गया था, जिसमें दिनेशदास महाराज, साधु संत और कस्बेवासी शामिल थे.

मन्दिर का ताला नहीं खोलने पर सर्वसमाज धरने पर

दिनेशदास महाराज ने बताया कि मन्दिर के बन्द किए तीन दिन हो गए हैं, इसमें पूजा-पाट भी नहीं हो रही है. इसे लेकर साधू संतो और सर्वसमाज के लोगों में काफी रोष व्याप्त है. इसके लिए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया था.

पढ़ें- सीकर : मुख्य सड़क बजाज रोड की खस्ता हालत पर फूटा व्यापारियों का गुस्सा

साथ ही बताया कि थानाधिकारी और डिप्टी ने झूठ बोलकर कार्रवाई की है. साथ ही बोला गया था कि मन्दिर को बंद नहीं किया जाएगा, पर छल किया गया है. इसको लेकर साधु संतों में आक्रोश बढ़ रहा है जो प्रशासन के लिए सही नहीं हैं. कस्बे में मोहल्ले में पुलिस बार बार घूम रही है. प्रशासन का ऐसा करना बिल्कुल गलत है, जरूरत पड़ी तो अनशन भी किया जाएगा.

इस बैठक में उपस्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुभाष मील ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. बैठक के बाद उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की जाएगी कि मन्दिर को 48 घण्टें के भीतर खोलकर विधिवत पूजा-अर्चना शुरू की जाए. यदि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है तो गुरुवार से खण्डेला अनिश्चितकालीन के लिए बन्द रहेगा, जब तक मन्दिर को खोला नहीं जाता.

Intro:खंडेला (सीकर)
पुलिस चौकी के सामने स्थित मन्दिर सहित विवादित संपत्ति को कुर्क करने का मामला

चतुर्थ संप्रदाय के अध्यक्ष दिनेश दास जी महाराज की अध्यक्षता में चारोंडा धाम में आयोजित हुई बैठक
48 घंटे में मंदिर के दरवाजे खुलवाने को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया गया ज्ञापन

मंदिर के दरवाजे नहीं खोलने पर गुरुवार से अनिश्चितकालीन के लिए विरोध प्रदर्शन कर रखा जाएगा खंडेला बंद

साधु-संत व कस्बे वासी सहित विरोध प्रदर्शन में होंगे शामिल

बैठक में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष मील, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सहित कस्बे वासी रहे उपस्थित ।Body:खण्डेला (सीकर) पुलिस चौकी के पास स्थित विवादित सम्पति को प्रशासन द्वारा शनिवार को सीज करने की कार्यवाही की गई थी। सीज की गई मंजिल के अंदर ।मंदिर भी स्थित है। मन्दिर परिसर को भी सीज करने पर चतु: संप्रदाय के अध्यक्ष दिनेश दास महाराज ने रोष जताया था और प्रशासन को सोमवार सुबह तक मन्दिर खोलने की बात कही थी जिस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गयी । उसके बाद चारोडाधाम आश्रम में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दिनेशदास महाराज साधु संत और कस्बेवासी शामिल थे। दिनेशदास महाराज ने बताया कि मन्दिर के बन्द किये तीन दिन हो गए हैं। पूजा अर्चना नहीं हो रही है। जिसको लेकर साधू संतो और सर्वसमाज में काफी रोष व्याप्त है। उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर दो दिन में मन्दिर के ताला खोलने के लिए बोला गया है यदि प्रशासन कोई कार्यवाही नही करता है। तो साधू सन्तो और जनताजनार्दन के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। साधू सन्तो का आगमन आश्रम पर शुरू हो गया है। साथ ही बताया कि थानाधिकारी और डिप्टी ने झूठ बोलकर कार्यवाही की है बोला गया था कि मन्दिर को बंद नहीं किया जाएगा पर छल किया गया है। प्रशासन की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है। साधुसंतों में आक्रोश बढ़ रहा है जो प्रशासन के लिए सही नही है। कस्बे में मोहल्ले में पुलिस बार बार घूम रही है खण्डेला में ऐसी कोनसी स्थित आ गयी जो ऐसा रवैया किया जा रहा है। प्रशासन का तरीका बहुत गलत है। जरूरत पड़ी तो अनशन भी किया जाएगा। बैठक में उपस्थित प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के सदस्य सुभाष मील ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है बैठक के बाद उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर माँग की जाएगी की मन्दिर को 48 घण्टो के भीतर खोलकर विधिवत पूजा अर्चना शुरू की जाए। यदि प्रशासन इस और ध्यान नहीं देता है तो गुरुवार से खण्डेला अनिश्चितकालीन के लिए बन्द रहेगा जबतक मन्दिर को खोला नही जाता है। किसी भी मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद उसकी नियमित पूजा अर्चना होना आवश्यक है।इसी को लेकर पूरा सर्वसमाज एकत्रित हुआ है। बैठक में साधु संत सहित अनेक भक्तगण शामिल थे।
बाईट-दिनेशदास महाराज चतुः सम्प्रदाय अध्यक्ष
बाईट-सुभाष मील प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सदस्य एव युवा कोंग्रेस जिलाध्यक्षConclusion:खंडेला (सीकर)
पुलिस चौकी के सामने स्थित मन्दिर सहित विवादित संपत्ति को कुर्क करने का मामला

चतुर्थ संप्रदाय के अध्यक्ष दिनेश दास जी महाराज की अध्यक्षता में चारोंडा धाम में आयोजित हुई बैठक
48 घंटे में मंदिर के दरवाजे खुलवाने को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया गया ज्ञापन

मंदिर के दरवाजे नहीं खोलने पर गुरुवार से अनिश्चितकालीन के लिए विरोध प्रदर्शन कर रखा जाएगा खंडेला बंद

साधु-संत व कस्बे वासी सहित विरोध प्रदर्शन में होंगे शामिल

बैठक में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष मील, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सहित कस्बे वासी रहे उपस्थित ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.