ETV Bharat / state

महिलाओं एवं युवतियों ने धूमधाम से मनाया तीज का त्यौहार

सीकर के खंडेला कस्बे में और आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं एवं युवतियों ने परिवार सहित तीज पर्व का आनंद उठाया और साथ ही अपने पति के दीर्घायु होने की कामना भी की.

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 9:22 PM IST

Women celebrate teej khandela, खंडेला में तीज महोत्सव

खण्डेला (सीकर). तीज का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया गया. जिसमें महिलाएं एवं युवतियों ने परिवार सहित त्यौहार का आनंद लिया. सीकर जिले के खण्डेला कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में तीज पर्व का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. कस्बे में स्थित चारोडाधाम और गणेशधाम पर महिलाओं व युवतियों ने साज श्रंगार करके अपनी सहेलियों के साथ और ग्रुप में जाकर झूले और खाने के भरपूर आनंद लिया. झूले के दौरान भीड़ होने से महिलाएं और युवतियां बेसब्री से अपने नम्बर का इंतजार करती दिखाई दी.

तीज का त्यौहार मनाती महिलाएं और साथ ही पति के दीर्घ आयु के लिए किया कामना

पढ़े.सीकर में फसलों के लिए मौसम लाभदायक, बारिश के बाद तुरंत बढ़ रही गर्मी और उमस दे रही संजीवनी

उसमें से एक महिला एकता गोयल ने बताया कि तीज के पावन पर्व पर महिलाएं और युवतियां मेहंदी लगाती है और साथ ही हर घर में खीर चूरमा सहित अन्य पकवान बनाए जाते हैं. तीज पर्व में महिलाएं अपनी पति की दीर्घ आयु की कामना करती हैं साथ ही ये प्रकृति भी हमेशा हरि भरी रहे और हरियाली सदा बनी रहे ऐसी भी कामना करती हैं और महिलाओं ने बताया कि तीज का त्यौहार खुशहाली का त्यौहार है इसे हम सब मिलकर तीज त्यौहार मनाते है.

खण्डेला (सीकर). तीज का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया गया. जिसमें महिलाएं एवं युवतियों ने परिवार सहित त्यौहार का आनंद लिया. सीकर जिले के खण्डेला कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में तीज पर्व का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. कस्बे में स्थित चारोडाधाम और गणेशधाम पर महिलाओं व युवतियों ने साज श्रंगार करके अपनी सहेलियों के साथ और ग्रुप में जाकर झूले और खाने के भरपूर आनंद लिया. झूले के दौरान भीड़ होने से महिलाएं और युवतियां बेसब्री से अपने नम्बर का इंतजार करती दिखाई दी.

तीज का त्यौहार मनाती महिलाएं और साथ ही पति के दीर्घ आयु के लिए किया कामना

पढ़े.सीकर में फसलों के लिए मौसम लाभदायक, बारिश के बाद तुरंत बढ़ रही गर्मी और उमस दे रही संजीवनी

उसमें से एक महिला एकता गोयल ने बताया कि तीज के पावन पर्व पर महिलाएं और युवतियां मेहंदी लगाती है और साथ ही हर घर में खीर चूरमा सहित अन्य पकवान बनाए जाते हैं. तीज पर्व में महिलाएं अपनी पति की दीर्घ आयु की कामना करती हैं साथ ही ये प्रकृति भी हमेशा हरि भरी रहे और हरियाली सदा बनी रहे ऐसी भी कामना करती हैं और महिलाओं ने बताया कि तीज का त्यौहार खुशहाली का त्यौहार है इसे हम सब मिलकर तीज त्यौहार मनाते है.

Intro:खण्डेला( सीकर)
खण्डेला कस्बे सहित अन्य आसपास क्षेत्रों में तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया महिलाओं एवं युवतियों ने झूले और खाने के भरपूर आनंद उठाए
कस्बे के अनेक कस्बेवासी परिवार सहित त्यौहार का लुफ्त उठाया
Body:सीकर जिले के खण्डेला कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में तीज पर्व का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कस्बे में स्थित चारोडाधाम और गणेशधाम पर महिलाओं व युवतियों ने साज श्रंगार करके अपनी सहेलियों के साथ और ग्रुप में जाकर झूले और खाने के भरपूर आनंद उठाए। ।झूले के दौरान भीड़ होने से महिलाएं और युवतियां बेसब्री से अपने नम्बर का इंतजार करती दिखाई दी। महिला एकता गोयल ने बताया कि तीज के पावन पर्व पर महिलाएं और युवतियां मेहंदी लगाती है धर धर खीर चूरमा सहित अन्य पकवान बनाए जाते हैं। महिलाएं अपनी पति की दीर्घ आयु की कामना करती हैं साथ ही अपनी ये प्रकृति सदा हरि भरी रहे और हरियाली सदा बनी रहे ऐसी भी कामना करती हैं। युवतियों और महिलाओं ने झूले के भरपूर आनंद उठाए। महिलाओं ने बताया कि तीज के खुशहाली का त्यौहार है हम सब मिलकर तीज त्यौहार का लुत्फ उठा रहे हैं।
बाईट एकता गोयलConclusion:खण्डेला कस्बे में तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया
महिलाओं एवं युवतियों ने झूले ओर खाने के भरपूर आनन्द लिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.