सीकर. जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस और प्रशासनिक आधिकारियों ने शुक्रवार को एक युवक का शव 23 दिन बाद कब्र से निकलवाया और उसका पोस्टमार्टम करवाया. युवक के शव को पहले तो परिजनों ने दफना दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था. इसी वजह से पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवाया.
जानकारी के मुताबिक के सीकर के रहने वाले अल्ताफ हुसैन की 23 सितंबर को पिपराली रोड इलाके में सूर्य नगर में एक अपार्टमेंट में मौत हो गई थी. उस वक्त बताया गया था कि अपार्टमेंट में गिरने से उसकी मौत हो गई, लेकिन बाद में उसके पिता ने उद्योग नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया और हत्या की आशंका जाहिर की. उसके पिता ने आशंका जाहिर की थी कि अल्ताफ ठेकेदार से पैसे मांगने गया था और ठेकेदार मुंशी खान ने ही मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है.
पढ़ें- जोधपुर: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक की हत्या, 2 सगे भाई गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी जांच शुरू की. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्र से बाहर निकलवाया और डॉक्टर्स की टीम ने मौके पर ही उसका पोस्टमार्टम किया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी.