श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के हल्के के ग्राम अरणियां निवासी 66 वर्षीय रामेश्वर लाल सैनी की शुक्रवार को मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने आरोप लगाकर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए थे. मामले की सूचना पर शुक्रवार रात को प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे.
पढ़ें- मोबाइल विक्रेता पर जानलेवा हमले के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, सुपारी देकर करवाई थी वारदात
इसके बाद शनिवार को प्रशासनिक अधिकारी 6 थानों के जाप्ते के साथ पहुंचे और मृतक के परिजनों से समझाइश की, लेकिन दो दौर की वार्ता बेनतीजा रही. इसके बाद विधायक पुत्र बालेन्दु सिंह, पार्षद नन्द किशोर सैनी, कानसिंह शेखावत ने अधिकारियों से वार्ता की, तब जाकर करीब 20 घंटे बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया.
परिजनों की मांगें...
मृतक रामेश्वर के परिजनों ने 5 लाख रुपर मुआवजा देने, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकर देने, वैक्सीन लगाने वाली टीम की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने, मृतक के परिवार को बीपीएल सूची में जोड़ कर लाभ दिलाने और जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड का गठन कर श्रीमाधोपुर और रींगस के चिकित्सकों के अलावा पोस्टमार्टम करवाने की मांग रखी. एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता ने परिजनों को आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ. इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों कौ सौंपा गया.
कांग्रेस नेता शेखावत ने बेटी की शादी के लिए दिया आर्थिक सहयोग
धरना स्थल पर लोगों ने बताया कि अगले महीने मृतक रामेश्वर लाल सैनी की बेटी की शादी है. इसपर कांग्रेस नेता बालेन्दु सिंह शेखावत ने आम लोगोंं से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की अपील की. सबसे पहले स्वयं शंखावत के 21,000 रुपए देने की घोषणा की. इसके बाद एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, पार्षद नन्द किशोर सैनी, समाजसेवी भामाशाह कानसिंह जालपाली ने भी 11-11 हजार रुपए का सहयोग दिया.