श्रीमाधोपुर (सीकर). पाक मूल की भारतीय बहू नीता कंवर भारतीय नागरिकता हासिल करने के बाद टोंक जिले की नटवाड़ा ग्राम पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़ीं और 362 वोटों से जीत गईं. वहीं, नीता कंवर के बाद दुबई से अपनी नौकरी छोड़कर एक महिला राजस्थान के सीकर जिले के एक पंचायत में सरपंच की उम्मीदवार बनीं हैं.
बता दें कि सीकर जिले के नांगल पंचायत से सरपंच पद के लिए 36 वर्षीय महिला उम्मीदवार सुनीता कंवर ने अपनी दावेदारी पेश की है. उम्मीदवार सुनीता स्नातक शिक्षित हैं और पिछले कुछ सालों से दुबई के एक शिपिंग कंपनी में सीसीए के पद पर कार्यरत हैं.
पढ़ें- पाक मूल की भारतीय बहू नीता कंवर ने जीता सरपंच का चुनाव
सुनीता कंवर का कहना है कि उसने भगवान से जो चाहा उससे ज्यादा पाया है. उनका कहना है कि वह अब अपने स्वदेश में रहकर सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि सरपंच का चुनाव जीतने पर वह बालिका शिक्षा, महिला समृद्धि, गांव में बिजली और पानी के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला स्वरोजगार पर ध्यान देंगी.
कंवर का कहना है कि गांव की बेटियां शिक्षा पाकर अपने हौसलों की उड़ान भरे और देश-विदेश में गांव का नाम रोशन करें, इसके लिए वह प्रयास करेंगी. उनका कहना है कि बालिकाओं को बचपन से ही उच्च स्तरीय शिक्षा मिले, इसके संसाधन के लिए सरकार और प्रवासियों से सहयोग लेकर सपनों को धरातल पर लाने का प्रयास करेंगी.
पढ़ें- जालोरः रानीवाड़ा में पत्नी बनी सरपंच तो पति बने उप सरपंच
खुद की गाड़ी से करती हैं प्रचार-प्रसार...
सुनीता कंवर चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दी हैं. वह खुद कुछ महिलाओं को साथ लेकर खुद अपनी गाड़ी चलाकर अपना प्रचार करने ढाणियों में जाती हैं. सुनीता का कहना है कि अगर वह सरपंच नहीं चुनी गई तो भी वह एनजीओ के माध्यम से नांगला के विकास में सहयोग करेंगी.