ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: दुबई से नौकरी छोड़ सीकर लौटी बहू, सरपंच चुनाव में ठोकी ताल - Sikar News

पाक मूल की भारतीय बहू नीता कंवर के सरपंच बनने के बाद दुबई से अपनी नौकरी छोड़कर सुनीता कंवर ने नांगल पंचायत में सरपंच के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. वहीं, सुनीता कंवर ने चुनाव के लिए प्रचार भी करना शुरू कर दिया है और इसके लिए वह खुद कुछ महिलाओं को साथ लेकर ढाणियों में जाती हैं.

दुबई में नौकरी छोड़कर बनी सरपंच की उम्मीदवार  ,Nangal Panchayat Election News
दुबई में नौकरी छोड़कर बनी सरपंच की उम्मीदवार
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 7:59 AM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). पाक मूल की भारतीय बहू नीता कंवर भारतीय नागरिकता हासिल करने के बाद टोंक जिले की नटवाड़ा ग्राम पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़ीं और 362 वोटों से जीत गईं. वहीं, नीता कंवर के बाद दुबई से अपनी नौकरी छोड़कर एक महिला राजस्थान के सीकर जिले के एक पंचायत में सरपंच की उम्मीदवार बनीं हैं.

दुबई में नौकरी छोड़कर बनी सरपंच की उम्मीदवार

बता दें कि सीकर जिले के नांगल पंचायत से सरपंच पद के लिए 36 वर्षीय महिला उम्मीदवार सुनीता कंवर ने अपनी दावेदारी पेश की है. उम्मीदवार सुनीता स्नातक शिक्षित हैं और पिछले कुछ सालों से दुबई के एक शिपिंग कंपनी में सीसीए के पद पर कार्यरत हैं.

पढ़ें- पाक मूल की भारतीय बहू नीता कंवर ने जीता सरपंच का चुनाव

सुनीता कंवर का कहना है कि उसने भगवान से जो चाहा उससे ज्यादा पाया है. उनका कहना है कि वह अब अपने स्वदेश में रहकर सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि सरपंच का चुनाव जीतने पर वह बालिका शिक्षा, महिला समृद्धि, गांव में बिजली और पानी के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला स्वरोजगार पर ध्यान देंगी.

कंवर का कहना है कि गांव की बेटियां शिक्षा पाकर अपने हौसलों की उड़ान भरे और देश-विदेश में गांव का नाम रोशन करें, इसके लिए वह प्रयास करेंगी. उनका कहना है कि बालिकाओं को बचपन से ही उच्च स्तरीय शिक्षा मिले, इसके संसाधन के लिए सरकार और प्रवासियों से सहयोग लेकर सपनों को धरातल पर लाने का प्रयास करेंगी.

पढ़ें- जालोरः रानीवाड़ा में पत्नी बनी सरपंच तो पति बने उप सरपंच

खुद की गाड़ी से करती हैं प्रचार-प्रसार...

सुनीता कंवर चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दी हैं. वह खुद कुछ महिलाओं को साथ लेकर खुद अपनी गाड़ी चलाकर अपना प्रचार करने ढाणियों में जाती हैं. सुनीता का कहना है कि अगर वह सरपंच नहीं चुनी गई तो भी वह एनजीओ के माध्यम से नांगला के विकास में सहयोग करेंगी.

श्रीमाधोपुर (सीकर). पाक मूल की भारतीय बहू नीता कंवर भारतीय नागरिकता हासिल करने के बाद टोंक जिले की नटवाड़ा ग्राम पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़ीं और 362 वोटों से जीत गईं. वहीं, नीता कंवर के बाद दुबई से अपनी नौकरी छोड़कर एक महिला राजस्थान के सीकर जिले के एक पंचायत में सरपंच की उम्मीदवार बनीं हैं.

दुबई में नौकरी छोड़कर बनी सरपंच की उम्मीदवार

बता दें कि सीकर जिले के नांगल पंचायत से सरपंच पद के लिए 36 वर्षीय महिला उम्मीदवार सुनीता कंवर ने अपनी दावेदारी पेश की है. उम्मीदवार सुनीता स्नातक शिक्षित हैं और पिछले कुछ सालों से दुबई के एक शिपिंग कंपनी में सीसीए के पद पर कार्यरत हैं.

पढ़ें- पाक मूल की भारतीय बहू नीता कंवर ने जीता सरपंच का चुनाव

सुनीता कंवर का कहना है कि उसने भगवान से जो चाहा उससे ज्यादा पाया है. उनका कहना है कि वह अब अपने स्वदेश में रहकर सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि सरपंच का चुनाव जीतने पर वह बालिका शिक्षा, महिला समृद्धि, गांव में बिजली और पानी के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला स्वरोजगार पर ध्यान देंगी.

कंवर का कहना है कि गांव की बेटियां शिक्षा पाकर अपने हौसलों की उड़ान भरे और देश-विदेश में गांव का नाम रोशन करें, इसके लिए वह प्रयास करेंगी. उनका कहना है कि बालिकाओं को बचपन से ही उच्च स्तरीय शिक्षा मिले, इसके संसाधन के लिए सरकार और प्रवासियों से सहयोग लेकर सपनों को धरातल पर लाने का प्रयास करेंगी.

पढ़ें- जालोरः रानीवाड़ा में पत्नी बनी सरपंच तो पति बने उप सरपंच

खुद की गाड़ी से करती हैं प्रचार-प्रसार...

सुनीता कंवर चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दी हैं. वह खुद कुछ महिलाओं को साथ लेकर खुद अपनी गाड़ी चलाकर अपना प्रचार करने ढाणियों में जाती हैं. सुनीता का कहना है कि अगर वह सरपंच नहीं चुनी गई तो भी वह एनजीओ के माध्यम से नांगला के विकास में सहयोग करेंगी.

Intro:श्रीमाधोपुर सीकर
गांव की सरकार -
दुबई में जॉब करने वाली बहु सुनिता कंवर भी नांगल में सरपंच पद की उम्मीदवार
श्रीमाधोपुर गांव की सरकार में सरपंच बनकर गांव में विकास का मुद्वा लेकर समाज सेवा करने की चाह रखने वाली दुबई में जॉब करने वाली बहू भी नांगल में सरपंच पद की उम्मीदवार बनकर चुनावी मैदान में है।Body:गांव की सरकार -
दुबई में जॉब करने वाली बहु सुनिता कंवर भी नांगल में सरपंच पद की उम्मीदवार
श्रीमाधोपुर गांव की सरकार में सरपंच बनकर गांव में विकास का मुद्वा लेकर समाज सेवा करने की चाह रखने वाली दुबई में जॉब करने वाली बहू भी नांगल में सरपंच पद की उम्मीदवार बनकर चुनावी मैदान में है। नांगल पंचायत से सरपंच पद के लिए 36 वर्षीय महिला उम्मीदवार सुनिता कंवर स्नात्तक शिक्षित हेै और पिछले कुछ सालो से दुबई की एक शिपिंग कम्पनी में सीसीए ऑफिसर के पद पर कार्यरत है । नांगल गांव की बहु सुनिता ने बताया कि उसे भगवान से जो चाहा उससे ज्यादा पाया है । अब स्वदेश में अपने ससुराल गांव में रहकर समाज सेवा करने की ठानी है । मेरा विजन बालिका शिक्षा व महिला समृद्वी को रहेगा
गांवो में आज भी विकास के नाम पर केवल बिजली पानी रास्ता मुख्य मुद्वे मानते है । शिक्षा स्वास्थ्य व महिला स्वरोजगार पर ध्यान नही दिया जाता है । ज्यादातर उच्च शिक्षित महिलाएं भी शादी के बाद चूल्हे चौके तक सिमट जाती है मै चाहती हूॅ कि गांव की बेटिया शिक्षा पाकर अपने हौेसलो की उडान भरे व देश व विदेश में गांव का व अपना नाम रौशन करे गांव की गरीब बालिकाओ को बचपन से ही उच्च स्त्तरीय शिक्षा मिले इसके संसाधन के लिये सरकार व प्रवासियो से सहयोग लेकर सपनो को धरातल पर लाने का प्रयास है मुझे इस बात की खुशी है कि पिछले बीस साल से गांव की मुखिया की कुर्सी पर महिलाओ का राज रहा है । सुनिता कंवर खुद कुछ महिलाओ को साथ लेकर स्वयं अपनी फॉरच्यूनर गाडी चलाकर अपना प्रचार करने ढाणियो में जाती है । सुनिता का कहना है कि दुबई में जॉब के दौरान मैने महसूस किया कि विदेश में रहने वाले प्रवासी अपने लोग अपनी माटी के लोगो के लिये कुछ करने की चाह रखते है उन्हे केवल प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है । सुनिता का कहना है कि सरपंच नही चुनी गयी तो भी एनजीओ के माध्यम से यहां के विकास में सहयोगी बनूंगीConclusion:सुनिता कंवर खुद कुछ महिलाओ को साथ लेकर स्वयं अपनी फॉरच्यूनर गाडी चलाकर अपना प्रचार करने ढाणियो में जाती है । सुनिता का कहना है कि दुबई में जॉब के दौरान मैने महसूस किया कि विदेश में रहने वाले प्रवासी अपने लोग अपनी माटी के लोगो के लिये कुछ करने की चाह रखते है उन्हे केवल प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है । सुनिता का कहना है कि सरपंच नही चुनी गयी तो भी एनजीओ के माध्यम से यहां के विकास में सहयोगी बनूंगी
Last Updated : Jan 20, 2020, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.