दांतारामगढ़ (सीकर). जिले में बुधवार को खाटूश्यामजी नगरपालिका में संचालित रैन बसेरे का उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां ने औचक निरीक्षण किया. इसी दौरान नगरपालिका आयुक्त कमलेश कुमार मीणा ने प्रतिदिन रैन बसेरे में शयन करने वालों श्याम भक्तों और आमजन की जानकारी दी. इसके साथ ही रैन बसेरे की साफ-सफाई और संसाधनों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई.
उपखंड अधिकारी रणवां ने नगरपालिका में संचालित रैन बसेरा की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया. गौरतलब है कि नगरपालिका आयुक्त कमलेश कुमार मीणा के प्रयासों से रैन बसेरे में रात्रि में विश्राम और सोने के लिए रजाई, गद्दे की व्यवस्था भामाशाहों से करवाई गई है.
साथ ही नगरपालिका बनने के बाद कस्बे में असहाय लोगों के लिए नगर पालिका की ओर से संचालित रैन बसेरे का शुभारंभ किया गया था. उसके बाद से लेकर अब तक तमाम व्यवस्थाएं नगर पालिका प्रशासन की ओर से की जा रही है.
इसके अलावा पार्किंग स्थल में संचालित रैन बसेरे में भामाशाह की ओर से रजाई और गद्दे की व्यवस्था भी की गई है. वहीं, निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं पर्याप्त मात्रा में पाई गई. इस अवसर पर नपा के कनिष्ठ लिपि विजयपाल, आशुतोष शर्मा, तनखुख मीणा सहित नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे.