नीमकाथाना (सीकर). कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपखंड अधिकारी साधुराम जाट और नगर पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा ने नगरपालिका कर्मचारी और पुलिस टीम के साथ छावनी, सुभाष मंडी, कपिल मंडी और अग्रसेन सर्किल सहित शहर का दौरा कर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से समझाइश की. साथ ही लोगों के बीच मास्क वितरित किए.
उपखंड अधिकारी साधुराम जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवर को शहर का दौरा कर नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत लोगों को मास्क लगाने की अपील की. साथ ही व्यापारियों को भी सख्त हिदायत दी है कि ग्राहकों को सम्मान देते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें एवं बिना मास्क के ग्राहक को समान नहीं दें.
यह भी पढ़ें- जालोर गैंगरेप: राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने पीड़िताओं से की मुलाकात
वहीं, उपखण्ड अधिकारी ने बस स्टैंड स्थित इंद्रा रसोई का भी निरक्षण किया और कर्मचारियों को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नो मास्क नो एंट्री के पंपलेट दुकानों के बाहर एवं कार्यालय के बाहर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया है.