ETV Bharat / state

सीकर में छात्र संगठन SFI ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, परीक्षाएं स्थगित करने की मांग - राजस्थान न्यूज

'स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया' ने मंगलवार को सीकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार से परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है.

Sikar News, Rajasthan News
स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सीकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 4:08 PM IST

सीकर. छात्र संगठन 'स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया' ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कोरोना के लगातार फैलते संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से जो परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही हैं, उनको स्थगित करने की मांग की है.

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सीकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की मांग है कि, सरकार ऐसे वक्त में बच्चों की परीक्षाएं आयोजित करवा रही है, जब कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर खतरा रहेगा. अगर फिर भी सरकार अपने परीक्षा कराने के फैसले को नहीं बदलती है और निर्धारित समय पर परीक्षाओं का आयोजन कराती है तो, सरकार को विद्यार्थियों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखना होगा. सरकार को विद्यार्थियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करना होगी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगानी होगी.

पढ़ेंः गहलोत सरकार बजरी माफिया के चुंगल में कर रही काम : पूनिया

इसके साथ ही संगठन ने मांग की है कि, काफी संख्या में विद्यार्थी दूसरे इलाकों में जाकर पढ़ाई करते हैं, जो कमरा किराए पर लेकर रहते थे. ऐसे विद्यार्थियों पर 3 से 4 महीनों का किराया चढ़ गया है. सरकार इस तरह के विद्यार्थियों का किराया माफ करने के आदेश जारी करे. इसके अलावा संगठन ने मांग उठाई है कि, कॉलेज के विद्यार्थियों को सीधे दूसरी कक्षा में पदोन्नत किया जाए. इसके साथ-साथ विद्यार्थियों पर भार न पड़े, इसलिए सरकार अगले शैक्षणिक सत्र की पूरी फीस भी माफ करे. साथ ही संगठन ने मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

सीकर. छात्र संगठन 'स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया' ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कोरोना के लगातार फैलते संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से जो परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही हैं, उनको स्थगित करने की मांग की है.

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सीकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की मांग है कि, सरकार ऐसे वक्त में बच्चों की परीक्षाएं आयोजित करवा रही है, जब कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर खतरा रहेगा. अगर फिर भी सरकार अपने परीक्षा कराने के फैसले को नहीं बदलती है और निर्धारित समय पर परीक्षाओं का आयोजन कराती है तो, सरकार को विद्यार्थियों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखना होगा. सरकार को विद्यार्थियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करना होगी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगानी होगी.

पढ़ेंः गहलोत सरकार बजरी माफिया के चुंगल में कर रही काम : पूनिया

इसके साथ ही संगठन ने मांग की है कि, काफी संख्या में विद्यार्थी दूसरे इलाकों में जाकर पढ़ाई करते हैं, जो कमरा किराए पर लेकर रहते थे. ऐसे विद्यार्थियों पर 3 से 4 महीनों का किराया चढ़ गया है. सरकार इस तरह के विद्यार्थियों का किराया माफ करने के आदेश जारी करे. इसके अलावा संगठन ने मांग उठाई है कि, कॉलेज के विद्यार्थियों को सीधे दूसरी कक्षा में पदोन्नत किया जाए. इसके साथ-साथ विद्यार्थियों पर भार न पड़े, इसलिए सरकार अगले शैक्षणिक सत्र की पूरी फीस भी माफ करे. साथ ही संगठन ने मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.