दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दातारामगढ़ तहसील के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन मेला 27 फरवरी से सात मार्च तक आयोजित होने वाला है. मेले की तैयारियों को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. गगन दीप सिंघला ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का जायजा लिया. साथ ही एसपी ने 27 फरवरी से पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने के दिशा निर्देश दिए.
बता दें, कि मेला सुरक्षा व्यवस्था में इस बार नौ सेक्टर बनायें जायेंगे. इसके साथ ही तीन हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मेले में तैनात किये जायेंगे. मेलें के दौरान रींगस मार्ग 27 फरवरी से ही नो व्हीकल जोन घोषित हो जायेगा.
पढ़ेंः कोटा: विश्वकर्मा मोटर मार्केट में अव्यवस्थाओं को ठीक कराने की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन
मेले में धर्मशालाओं में आने वाले वाहन के पास एसडीएम और पुलिस वैरिफिकेशन के बाद बनेंगे और एक धर्मशाला में एक ही वाहन का पास बनाया जाएगा. मेला मार्ग में बैरिकेटिंग के दोनों तरफ आठ फीट ऊंची रैलिंग लगाई जायेगी. दस दिवसीय इस मेले में पार्किंग स्थल पर तीन सौ स्वयंसेवकों को मंदिर कमेटी उपलब्ध करवायेंगी.