सीकर. जिले में तबादला होने के बाद पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला का शनिवार को पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने जुलूस निकाला. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने एसपी को बग्गी में बिठाकर जुलूस निकाला.
बता दें कि गगनदीप सिंगला पिछले डेढ़ साल तक बतौर एसपी पदस्थापित रहे. हाल ही में उनका तबादला एसीबी में हुआ था. जिसको लेकर शनिवार को पुलिस कर्मियों ने उन्हें विदाई दी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन का साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जुलूस निकाला गया और एसपी को बग्गी में बिठाकर उनके आवास पर छोड़ा गया.
पढ़ें: मदन दिलावर ने कहा- किसान आंदोलन पर दिए बयान पर कायम हूं
वहीं, बैंड-बाजे के साथ यह जुलूस निकाला गया है. इस दौरान गगनदीप सिंगला ने कहा कि सीकर में उनका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा और सभी का उन्हें सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि सीकर की पुलिस आगे भी अच्छा काम करती रहेगी.
सीकर: चेतक एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर ग्रामीणों ने स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन..
आठ माह बाद उदयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली चेतक एक्सप्रेस शुक्रवार से चलेगी. वहीं डाबला स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के लोगों और रेल यात्रियों में रोष है. गौरतलब है कि डाबला स्टेशन पर चेतक के ठहराव के लिए इलाके के ग्रामीणों, पूर्व सैनिकों और समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया. बता दें चेतक एक्सप्रेस का डाबला में ठहराव 26 फरवरी 2018 से शुरू हुआ था.