ETV Bharat / state

सीकर: बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी, SNKP राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने किया जलभराव को लेकर प्रदर्शन

सीकर के नीमकाथाना में बारिश होने के बाद क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर मंगलवार को एसएनकेपी राजकीय महाविद्यालय के छात्रो ने कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद कुमार सैनी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया.

sikar news, rajasthan news, सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज
बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 9:22 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में मंगलवार को एसएनकेपी कॉलेज महाविद्यालय के सामने पानी भराव की समस्याओं को लेकर सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज के प्रवेश द्वार पर नारेबाजी कर विरोध जाहिर किया. छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि दशकों से चली आ रही जलभराव की समस्या पर ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब बारिश होती है तब चारों तरफ महाविद्यालय में प्रवेश द्वार के सामने 2-3 फीट पानी भर जाता है. जिससे छात्र-छात्राओं को आने-जाने का रास्ता बिल्कुल बंद हो जाता है.

ऐसे में पहले भी कई बार अत्यधिक जलभराव के कारण दुर्घटनाएं हो गई. जिनमें जनहानि होते-होते बची है. ऐसे में कॉलेज छात्रों ने पहले प्रशासन को अवगत करवाया था, लेकिन शासन प्रशासन चुप्पी साध रहा है. इसके बावजूद उनकी ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. छात्रों ने मांग की है की सावन महीने से पहले मुख्य मार्ग का सही इंतजाम नहीं किया गया तो छात्रों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

पढ़ें: किसान संवाद के लिए पहुंचे सुभाष गर्ग को ग्रामीणों ने सुनाई खरीखोटी

वहीं, दूसरी ओर बारिश के पानी से लगभग सभी अंडरपास में पानी भर गया है. जिससे कई गांव ढाणियों के संपर्क टूट गए हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही फाटक नंबर 76 पर बने ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते बंद है. जिससे रास्ता पूरी तरह बाधित है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द ओवरब्रिज को चालू किया जाए.

इसके साथ ही अंडरपास में भरे पाने की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए. जिससे आमजन को राहत मिल सके. इस मौके पर सुभाष सैनी, जहाज अजय योगी कोटडा तौफीक सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे.

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में मंगलवार को एसएनकेपी कॉलेज महाविद्यालय के सामने पानी भराव की समस्याओं को लेकर सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज के प्रवेश द्वार पर नारेबाजी कर विरोध जाहिर किया. छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि दशकों से चली आ रही जलभराव की समस्या पर ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब बारिश होती है तब चारों तरफ महाविद्यालय में प्रवेश द्वार के सामने 2-3 फीट पानी भर जाता है. जिससे छात्र-छात्राओं को आने-जाने का रास्ता बिल्कुल बंद हो जाता है.

ऐसे में पहले भी कई बार अत्यधिक जलभराव के कारण दुर्घटनाएं हो गई. जिनमें जनहानि होते-होते बची है. ऐसे में कॉलेज छात्रों ने पहले प्रशासन को अवगत करवाया था, लेकिन शासन प्रशासन चुप्पी साध रहा है. इसके बावजूद उनकी ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. छात्रों ने मांग की है की सावन महीने से पहले मुख्य मार्ग का सही इंतजाम नहीं किया गया तो छात्रों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

पढ़ें: किसान संवाद के लिए पहुंचे सुभाष गर्ग को ग्रामीणों ने सुनाई खरीखोटी

वहीं, दूसरी ओर बारिश के पानी से लगभग सभी अंडरपास में पानी भर गया है. जिससे कई गांव ढाणियों के संपर्क टूट गए हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही फाटक नंबर 76 पर बने ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते बंद है. जिससे रास्ता पूरी तरह बाधित है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द ओवरब्रिज को चालू किया जाए.

इसके साथ ही अंडरपास में भरे पाने की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए. जिससे आमजन को राहत मिल सके. इस मौके पर सुभाष सैनी, जहाज अजय योगी कोटडा तौफीक सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.