ETV Bharat / state

सीकरः भाभी को रोकना देवर को पड़ा महंगा, मिलकर उतारा मौत के घाट

सीकर के खंडेला में भाभी को किसी बात को लेकर रोकना देवर को भारी पड़ गया. रात में सो रहे देवर को भाभी ने अपने पति और देवर-देवरानी के साथ मिलकर फावड़े और हथौड़े से वार कर दिया, जिससे युवक की मौत हो गई.

sister in law murdered his brother in law, Sikar News
भाभी को रोकना देवर को पड़ा महंगा
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 2:07 AM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला थाना इलाके के गांव दुल्हेपुरा में आपसी कहासुनी को लेकर भाई-भाभी ने मिलकर नवयुवक की हत्या कर दी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब युवक घर के बरामदे में सो रहा था. मृतक युवक के पिता जोरूराम कुमावत ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

भाभी को रोकना देवर को पड़ा महंगा

मृतक के पिता का कहना है कि उसके चार पुत्र हैं. नंदकिशोर और उसकी पत्नी कमला देवी पुराने मकान में रहते हैं. हरिराम और उसकी पत्नी सुमन और पुत्र दिनेश उसके साथ रहते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया है कि घर में किसी को मोबाइल देने की बात पर विवाद हो गया था. परिवार के लोग पिछले 2-3 दिन से कमला देवी को समझाइश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस पर कमला देवी ने धमकी दी थी कि वो अपनी मनमर्जी करेगी और उसे रोकने का प्रयास करने पर हत्या करने की धमकी दी थी.

पढ़ें- सीकर : खंडेला में धारदार हथियार से युवक की हत्या, पुलिस नहीं सुलझा पाई गुत्थी

जोरूराम ने पुलिस को बताया है कि वे और दिनेश रात को मकान में चारपाई पर सो रहे थे. शुक्रवार देर रात नंदकिशोर और उसकी पत्नी कमला देवी, हरिराम और उसकी पत्नी सुमन देवी हाथों में फावड़ा और हथौड़ा लेकर आए और दिनेश पर हमला कर दिया. बाद में पिता और अन्य उसे देर रात राजकीय अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

2 दिन पहले हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश का अपनी भाभी से मोबाईल देने और बात करने को लेकर 2 दिन पूर्व ही कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद भाभी ने दिनेश को जान से मारने की धमकी दी थी. उसके बाद शुक्रवार रात को जब दिनेश सो रहा था, तब अपने पति और देवर-देवरानी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे दिया.

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला थाना इलाके के गांव दुल्हेपुरा में आपसी कहासुनी को लेकर भाई-भाभी ने मिलकर नवयुवक की हत्या कर दी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब युवक घर के बरामदे में सो रहा था. मृतक युवक के पिता जोरूराम कुमावत ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

भाभी को रोकना देवर को पड़ा महंगा

मृतक के पिता का कहना है कि उसके चार पुत्र हैं. नंदकिशोर और उसकी पत्नी कमला देवी पुराने मकान में रहते हैं. हरिराम और उसकी पत्नी सुमन और पुत्र दिनेश उसके साथ रहते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया है कि घर में किसी को मोबाइल देने की बात पर विवाद हो गया था. परिवार के लोग पिछले 2-3 दिन से कमला देवी को समझाइश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस पर कमला देवी ने धमकी दी थी कि वो अपनी मनमर्जी करेगी और उसे रोकने का प्रयास करने पर हत्या करने की धमकी दी थी.

पढ़ें- सीकर : खंडेला में धारदार हथियार से युवक की हत्या, पुलिस नहीं सुलझा पाई गुत्थी

जोरूराम ने पुलिस को बताया है कि वे और दिनेश रात को मकान में चारपाई पर सो रहे थे. शुक्रवार देर रात नंदकिशोर और उसकी पत्नी कमला देवी, हरिराम और उसकी पत्नी सुमन देवी हाथों में फावड़ा और हथौड़ा लेकर आए और दिनेश पर हमला कर दिया. बाद में पिता और अन्य उसे देर रात राजकीय अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

2 दिन पहले हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश का अपनी भाभी से मोबाईल देने और बात करने को लेकर 2 दिन पूर्व ही कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद भाभी ने दिनेश को जान से मारने की धमकी दी थी. उसके बाद शुक्रवार रात को जब दिनेश सो रहा था, तब अपने पति और देवर-देवरानी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.