ETV Bharat / state

नीमकाथाना में सिलिकोसिस जांच और निदान शिविर आयोजित, 114 खनन कर्मियों की हुई जांच

माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति के सौजन्य से ग्राम डोकन में में सिलिकोसिस जांच और निदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 114 खनन कर्मियों की सिलिकोसिस जांच की गई.

Neemkathana news, Silicosis test camp
नीमकाथाना में सिलिकोसिस जांच और निदान शिविर आयोजित
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 1:49 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). खान और भू विज्ञान विभाग नीमकाथाना के तत्वावधान में तथा माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति के सौजन्य से ग्राम डोकन में कृष्णा माइंस परिसर में सिलिकोसिस जांच और निदान शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में 114 खनन कर्मियों की जांच की गई. शिविर में मेडिकल टीम द्वारा खनन कर्मियों की बीपी, शुगर, ईएसआर और स्पोटम आदि की जांच कर स्वास्थ परिक्षण किया गया.

शिविर में डोकन पीएचसी प्रभारी डॉ. अनील सैनी के नेतृत्व में मेडिकल टीम 114 खनन कर्मियों की जांच कर स्वास्थ्य परीक्षण किया. माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति के सचिव शंकर सैनी ने बताया कि सुबह दस बजे शुरू हुए शिविर में मेडिकल टीम द्वारा खनन कर्मियों की बीपी, शुगर, ईएसआर और स्पोटम आदि की जांच कर स्वास्थ परिक्षण किया गया. शिविर में मेडिकल टीम ने खनन कर्मियों को सीएचसी पर एक्स-रे जांच करवाने की भी सलाह दी गई.

यह भी पढ़ें- एंटीलिया मामला : हिरेन मनसुख ने सीएम को लिखा था पत्र, कहा था प्रताड़ित किया जा रहा

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहायक खनिज अभियन्ता धर्म सिंह मीणा ने खनन कर्मियों को खनन कार्य के दौरान हमेशा सुरक्षा उपायों के साथ ही कार्य करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही खनन कार्य के दौरान सिलिकोसिस से बचाव के लिए हमेशा मास्क पहनकर काम करने के लिए भी पाबंद किया. इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने शिविर का निरक्षण किया और कार्मिकों से स्वस्थ्य की जानकारी ली. तहसीलदार सत्यवीर यादव, समिति अध्यक्ष सुन्दरमल सैनी, उपाध्यक्ष महेन्द्र गोयल, खनिज कार्यदेशक खेतन प्रकाश मीणा, सागरमल महला समेत चिकित्सा विभाग की टीम के सदस्य मौजूद रहे.

नीमकाथाना (सीकर). खान और भू विज्ञान विभाग नीमकाथाना के तत्वावधान में तथा माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति के सौजन्य से ग्राम डोकन में कृष्णा माइंस परिसर में सिलिकोसिस जांच और निदान शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में 114 खनन कर्मियों की जांच की गई. शिविर में मेडिकल टीम द्वारा खनन कर्मियों की बीपी, शुगर, ईएसआर और स्पोटम आदि की जांच कर स्वास्थ परिक्षण किया गया.

शिविर में डोकन पीएचसी प्रभारी डॉ. अनील सैनी के नेतृत्व में मेडिकल टीम 114 खनन कर्मियों की जांच कर स्वास्थ्य परीक्षण किया. माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति के सचिव शंकर सैनी ने बताया कि सुबह दस बजे शुरू हुए शिविर में मेडिकल टीम द्वारा खनन कर्मियों की बीपी, शुगर, ईएसआर और स्पोटम आदि की जांच कर स्वास्थ परिक्षण किया गया. शिविर में मेडिकल टीम ने खनन कर्मियों को सीएचसी पर एक्स-रे जांच करवाने की भी सलाह दी गई.

यह भी पढ़ें- एंटीलिया मामला : हिरेन मनसुख ने सीएम को लिखा था पत्र, कहा था प्रताड़ित किया जा रहा

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहायक खनिज अभियन्ता धर्म सिंह मीणा ने खनन कर्मियों को खनन कार्य के दौरान हमेशा सुरक्षा उपायों के साथ ही कार्य करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही खनन कार्य के दौरान सिलिकोसिस से बचाव के लिए हमेशा मास्क पहनकर काम करने के लिए भी पाबंद किया. इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने शिविर का निरक्षण किया और कार्मिकों से स्वस्थ्य की जानकारी ली. तहसीलदार सत्यवीर यादव, समिति अध्यक्ष सुन्दरमल सैनी, उपाध्यक्ष महेन्द्र गोयल, खनिज कार्यदेशक खेतन प्रकाश मीणा, सागरमल महला समेत चिकित्सा विभाग की टीम के सदस्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.