नीमकाथाना(सीकर). क्षेत्र में हनुमान सेवा समिति के ओर से रक्तदान शिविर को लेकर शुक्रवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया, विधायक सुरेश मोदी और पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर ने झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया.
यह दौड़ रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर, सुभाष मंडी, कपिल मंडी, खेतड़ी मोड़ होते हुए रॉयल पैलेस पहुंची. मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं सांस्कृतिक, व्यापारिक और धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर मैराथन दौड़ में शामिल लोगों का स्वागत किया.
इस दौरान महिला संगठनों और स्कूली छात्र छात्राओं ने दो किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई. रॉयल पैलेस में खेड़ापति बालाजी महाराज की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान कैंप की सफलता के लिए प्रार्थना भी किया गया. प्रार्थना के बाद मैराथन में शामिल लोगों को प्रसाद वितरण किया गया.
पढ़े: वसुंधरा राजे का बंगला खाली करवाने को लेकर बेनीवाल ने की ये टिप्पणी
बता दे कि हनुमान सेवा समिति के पिछले कैंप में 2 हजार 1 सौ 16 यूनिट रक्तदान किया गया था. पिछले बार के लोगों का उत्साह और सहयोग को देखते हुए इस बार यह उम्मीद है किया जा रहा है कि समिति अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी.
सांसद स्वामी सुमेधानंद, पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर और विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि सामाजिक, सांस्कृतिक और पारस्परिक एकता से विकास को गति मिलेगी. हनुमान सेवा समिति के प्रधान शिविर ने नीमकाथाना में ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत की है. इस दौड़ में सभी लोग राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक दूरियां खत्म कर भागीदारी निभाते हैं.
पढ़े: प्रदेश की मंडी में भारी उतार-चढ़ाव, जानें आज की मंडी का हाल
कैंप में एसएमएस अस्पताल, दुर्लभजी अस्पताल जयपुर, जयपुरिया अस्पताल, श्री कल्याण अस्पताल सीकर सहित 8 ब्लड बैंक से जुड़ी टीमें रक्तदान करवाएगी. वहीं रॉयल पैलेस में रक्तदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शुक्रवार शाम तक ब्लड बैंकों की टीमों का आना शुरू हो जाएगा. वहीं शनिवार को प्रातः 8 बजे से कैंपेन प्रारंभ किया जाएगा जो देर शाम तक चलेगा.